ब्रेकिंग न्यूज
BJP की बैठक में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जताई

बढ़ती आपराधिक घटनाओं व पुलिस की कार्यशैली को लेकर दिखा रोष
मुजफ्फरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा मीराँपुर विधानसभा कोर कमैटी की एक बैठक का आयोजन शुकतीर्थ में किया गया, जिसमें विधानसभा मण्डल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें विधानसभा प्रभारी ने पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई। साथ ही क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोष प्रकट किया गया व क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ लाभार्थी को दिलाने व क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण कराने पर गहनता से चर्चा की गई।
शुकतीर्थ में स्थित जिला पंचायत के अतिथि भवन में आयोजित भाजपा की बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बूथ स्तर पर कार्य करने पर बल दिया व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना, जिनमें मुजफ्फरनगर से शुकतीर्थ तक मार्ग के अधूरे पड़े कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, मोरना-लक्सर मार्ग के पुनर्निर्माण, बसेड़ा-शुकतीर्थ मार्ग पर धीमी गति से चल रहे कार्य में तेजी लाने की मांग की गई।
शुकतीर्थ मण्डल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत ने कहा कि क्षेत्र में चोरी व लूटपाट की घटनाएं लगातार घट रही हैं। इन्टर कॉलेज भोकरहेड़ी में हुई चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। किसान के बैलों को चोरी कर उनका कटान कर दिया गया। बेखौफ अपराधी मोरना में लूटपाट कर रहे हैं। भोपा पुलिस की लापरवाही से सरकार की बदनामी हो रही है। संगठन नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलेगा।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजपाल सिंह जुड़डा, मण्डल अध्यक्ष सतनाम बंजारा, दिनेश सैनी, इन्द्रसिंह कश्यप, सचिन ठाकुर, रामकुमार शर्मा, अरुण पाल, सन्दीप शर्मा, प्रदीप निर्वाल आदि उपस्थित रहे।