एजुकेशन

मुल्क की आज़ादी में हर धर्म का सराहनीय योगदान: पंकज मलिक

मदरसा जामिया अलहिदाया में शान से लहराया तिरंगा

 

मुज़फ्फरनगर के जामिया अल हिदाया पब्लिक स्कूल जामिया नगर नगला राई में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर झण्डारोहण व भव्य कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

छात्र छात्राओ के साथ इलाके  के गणमान्य लोगों ने नगला राई में भव्य तिरंगा रैली भी निकाली।

चीफ गेस्ट चरथावल विधायक पंकज मलिक , जमीयत उलेमा हिन्द पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष हाफिज़ फुरकान असअदी व ग्राम प्रधान मुहम्मद अफ़सरून ने सयुंक्त रूप से झण्डा रोहण किया।
इस अवसर स्कूल के छात्र छत्राओं ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश करके आज़ादी के मतवालों को याद किया और उनको खिराज ए अक़ीदत पेश की।
इस अवसर पर मुख्यतिथि विधायक पंकज मलिक ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अकेले किसी भी ऐक समाज धर्म जाति के लोगों का किरदार नहीं बल्कि जहां महात्मा गांधी पंडित नेहरू सुभाष चंद्र बोस शहीद भगत सिंह की कुर्बानियां है तो उन्हीं के साथ अताउल्लाह शाह बुखारी, शहीद टीपू सुल्तान,मौलाना सिंधी मौलाना महमूद उल हसन देवबंदी,मौलाना हुसैन अहमद मदनी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, अशफाक उल्ला खान समीर बहुत बड़ी जमात शामिल थी जिन्होंने देश के लिए खुद को कुर्बान कर दिया उन्होंने कहा आज अफसोस होता है किस देश के मजबूत लोकतंत्र के ढांचे को तहस-नहस करने पर वह ताकत है आमादा है जिनका आजादी की जंग में कोई किरदार नहीं था।

हाफिज़ फुरकान असअदी ने कहा कि ये दिन हमरा क़ौमी त्यौहार है जिसको हम सभी मनाते हैं लेकिन हमे आज़ादी के उन मतवालों की क़ुर्बानियों को भी याद करना चाहिए कि जिनकी बदौलत आज हम खुली फिज़ा में सांस ले रहे हैं,ये आज़ादी किसी एक समाज वर्ग के लिए नही बल्कि सम्पूर्ण भारतीय जनता के लिये थी,
जमीयत उलेमा हिन्द के ज़िला सचिव मूसा क़ासमी ने कहा कि समाज में फैल रही बुराइयों को सिर्फ शिक्षा से ही ख़त्म किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हमे शिक्षा को अपना मुस्तकिल एजेंडा बनाकर उस पर काम करने की आवश्यकता है,ऐसे शिक्षण संस्थाओ की ज़रूरत है जहां दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा ,कम्प्यूटर क्लासेस हों,वहां बच्चो को पढ़ाना चाहिए।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर संस्थान की और से विधायक पंकज मलिक व अन्य अतिथियों को शॉल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
अध्यक्षता हाफिज़ फुरकान असअदी व संचालन मौलाना मूसा क़ासमी ने किया।
इस अवसर पर मौलाना अहसान क़ासमी,ग्राम प्रधान मोहम्मद अफ़सरून,पण्डित राज किशोर शर्मा,हाजी मतलूब राईन, यूसुफ अली ख़ान, शहज़ाद राना, साजिद मुखिया,वासिफ नेता,ज़हीर डीलर,ज़ाहिद हसन,नफीस अहमद,हाजी अब्दुल क़ादिर राही,डॉ0 शादाब,क़ारी शुऐब आलम,क़ारी शाहनवाज़,मौलाना जुनैद हाशमीहाजी गुलफाम,मौदूद आलम ,साजिद अत्तार आदि उपस्थित रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button