अपना मुज़फ्फरनगर
मानसिक तनाव:-युवक ने की गोली मारकर आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सोन्टा में आज एक युवक ने अपने ही घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव पुलिस ने घर से बरामद किया है। परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार युवक पिछले काफी दिनों से अवसाद से ग्रस्त चल रहा था और इसी तनाव में उसने खुद को गोली मार ली। प्राप्त समाचार के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सोन्टा में आज एक युवक को गोली लगने की सूचना से पुलिस में हड़कम मच गया। पहले युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली, लेकिन जांच पड़ताल के बाद मामला आत्महत्या का निकला है।
मंसूरपुर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि आज सवेरे थाना क्षेत्र के गांव सोन्टा में युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की गयी तो पता चला कि 34 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र ओमकार सिंह ने खुद को गोली मारी है। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने इस घटना को आत्महत्या बताते हुए कहा कि युवक पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है। शव का पंचनामा भरकर कब्जे में लिया गया। वहीं सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंसूरपुर क्षेत्र के गांव सोन्टा में सुमित नामक युवक ने आज सवेरे अपने ही घर पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है। सुमित के परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था। उसको इसके लिए कई चिकित्सकों को भी दिखाया गया और वर्तमान में भी उसका उपचार चल रहा था। इसी अवसाद के कारण सुमित ने गोली मारकर आत्महत्या की है। मंसूरपुर थाना प्रभारी महावीर सिंह चैहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चुके थे। आनन-फानन में गंभीर घायल अवस्था में सुमित को बेगराजपुर मेडिकल ले जाया गया। जहां से तुरंत ही उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा राइफल व पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया गया है कि मृतक युवक विवाहित है। उसको एक पुत्र तथा एक पुत्री भी है।