स्कूली शिक्षा महानिदेशक ने दोहराया:- जल्द होंगे जिले के अंदर विद्यालयों में शिक्षक समायोजन

महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद गुरुवार को ज़ूम एप के माध्यम से सूबे के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों से रूबरू होकर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व तय समय सीमा तक निपुण भारत लक्ष्य को पूरा करने को कहा। उन्होंने फिर दोहराया कि जनपद के अंदर स्कूलों में शिक्षको के समायोजन की प्रकिर्या जल्दी ही ऑनलाइन शुरू हो जाएगी। ताकि हर स्कूल में बच्चो के अनुपात के अनुसार शिक्षक की तैनाती रहे। उन्होंने शिक्षको से कहा कि प्रेरणा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उसी के अनुसार स्कूलों में पढ़ाई का शेड्यूल जारी रहे।
विजय किरण आनंद ने कहा की अच्छे कार्य वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।लक्ष्य पर खरा उतरने वाले विधालयो को मॉडल के रूप में विकसित करके उन्हें देश भर में पहचान दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है। मानव सम्पदा को अपडेट रखने की जिम्मेदारी को संबंधित सही से निभाये ताकि शिक्षक को अपने कार्य के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण बच्चो की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है इसे भी काफी पूरा किया जा चुका है। उन्होंने इसके लिए शिक्षको की पीठ थपथपाई।