नाले में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: कोतवाली नगर क्षेत्र के चांदपुर रोड स्थित एक नाले में बाइक सहित युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह के समय रास्ते से गुजरते लोगों ने युवक को नाले में पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को नाले से बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों के मुताबिक आशंका है कि युवक की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंका गया हो।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला फैसलाबाद निवासी मोहम्मद शाकिब (20) पुत्र अकील टाइल्स का काम करता था। बुधवार की देर रात शाकिब बाइक लेकर घर लौट रहा था। काफी समय तक शाकिब के न लौटने पर परिजनों ने ठेकेदार को फोन कर शाकिब के बारे में पूछा तो उसने शाकिब द्वारा बाइक लेकर घर जाने की बात कही। गुरुवार सुबह शाकिब के वापस न लौटने पर पुलिस को युवक के लापता होने की सूचना दी। उसी दौरान पुलिस को चांदपुर रोड स्थित नाले में युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से निकलवाया तो उसकी शिनाख्त शाकिब के रूप में हुई। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन युवक की हत्या कर शव नाले में फेंकने की आशंका जता रहे है जबकि पुलिस मामले को दुर्घटना बता रही है।
पुलिस के मुताबिक रात के समय युवक बाइक लेकर घर के लिए निकला था। जाँच में पता चला कि युवक की बाइक की लाईट टूटी हुई थी। आशंका है कि अँधेरे के कारण तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर युवक बाइक समेत नाले में गिर गया तथा चोट लगने के कारण नाले से बाहर नहीं आ सका। आशंका है कि नाले में डूबने के कारण युवक की मौत हुई हो। युवक के शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।