हज़रत ख़्वाजा खुशहाल मियाँ के उर्स मुबारक में जुटे सूफी संत,बड़ी तादाद में पहुँचे अकीदतमंद

काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर: भोपा इलाके के बिहारगढ में हज़रत ख़्वाजा पीर खुशहाल मियां के छठे उर्स के मौके पर शनिवार को बड़ी तादाद में अक़ीदत मन्दो ने शिरकत की इस दौरान सूफी संत समागम में सर्वधर्म सदभाव का संदेश दिया गया। मशहूर कव्वालों ने नातिया कलाम पेश किया। दुआ के बाद लँगर तकसीम किया गया।
हज़रत ख़्वाजा खुशहाल मियाँ के उर्स मुबारक में जुटे सूफी संत,बड़ी तादाद में पहुँचे अकीदतमंद https://t.co/GJdZMeqUvx pic.twitter.com/9NaFPffv1u
— True Story (@TrueStoryDelhi) February 11, 2023
मुजफ्फरनगर जिले के मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के बिहारगढ गाँव में आयोजित उर्स मुबारक के मौके पर सज्जादानशीं सूफी मौ. जव्वाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि अल्लाह का जिक्र से रूह को पाकीज़गी हासिल होती है। सब्र करने से इन्सान को सुकून मिलता है। सूफी संतों ने आपसी भाईचारे व प्रेम का संदेश दिया है। सूफी संतों की दुआओं के असर व आशीर्वाद पाकर दीन दुखियों के कष्ट व परेशानियां दूर हुई हैं। सभी मज़हब शांति व अमन का पैगाम देते हैं। मुश्किल समय में दूसरों की मदद करना व पडोसी की जान माल की सुरक्षा करना इंसानियत है। अल्ला के नबी हज़रत मुहम्मद ने दुनिया को मोहब्बत और कामयाबी का रास्ता बताया। हजरत ख्वाजा खुशहाल सरकार की दुआओं से प्रत्येक को फैज व लाभ जारी है।
कार्यक्रम में कुरानख्वानी, जिक्रे इलाही, मिलाद शरीफ, शबेदारी सरकारी चादर व गुलपोशी हुई। कव्वालों ने नातिया कलाम पेश कर अकीदतमंदो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीँ सूफी सैयद जमील नासिर अबरारी सज्जादानशीं फिरोजाबाद ने विशेष दुआ में शिरकत की। इस दौरान मुख्य रूप से महामण्डलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज, अशोकानन्द महाराज, पूर्व मंत्री सईदुज्जमा, बसपा के युवा नेता सलमान सईद, सूफी दिलनवाज, मनव्वर जैदी, इस्पाक, कमालुदीन, मौलाना साजिद, सूफी रहीस, सूफी सलीम, कारी मौ. फुरकान, सैयद साबिर अली अजमेर शरीफ, राजू, सरदार भगवंत सिंह, सतवंत सिंह कनाडा, मोनू कनाडा, अवतार सिंह कनाडा, खेरसिंह सरपंच करनाल, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।