ब्लॉक स्तरीय विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता में नौनिहालो ने दिखाई अपनी प्रतिभा
ब्लॉक स्तरीय विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
नर्गिस, अगम कौशिक, शिवम्, कार्तिक व जतिन ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया
मुज़फ्फरनगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के जूनियर हाई स्कूल के बालक बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 6 7, व 8 के बच्चों को परीक्षा में बैठाया गया लगभग 110 छात्रों द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया गया।जिसमें ब्लॉक स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पांच छात्र नरगिस कक्षा 7 उच्च प्राथमिक विद्यालय छपरा, अगम कौशिक कक्षा 7 भेंसेरहेडी, शिवम कक्षा 8 मंडला, कार्तिक कक्षा 8 हरी नगर और जतिन कुमार कक्षा 8 में महरायपुर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया।इस अवसर पर उत्तीर्ण सभी छात्रों को जय गिरी जिला अध्यक्ष व अमित शर्मा जिला महामंत्री भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र, मोमेंटो और एक विज्ञान पहेली खेल किट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एआरपी अनुराधा वर्मा, राजीव कुमार, विशाल गौतम, सरिता मलिक,प्रीति, विवेक यादव मंडल अध्यक्ष, अमित तोमर ब्लॉक अध्यक्ष शैक्षिक महासंघ, मनीष गोयल ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ,अमित शर्मा, विजेंद्र कुमार, संजीव कुमार, मोहम्मद मुस्तफा, शाकिर अली, जल सिंह ,तनु ,संजय कुमार ,धीर सिंह, मनोज कुमार ,वरुण वर्मा, विपिन कुमार, करण सिंह, वैभव सिंघल,मेराज खालिद रिजवी, ब्लॉक समन्वयक महताब आलम अंसारी, योगेश गुप्ता, नितिन चौधरी, अनूप कुमार बंसल, बाबू दिनेश कुमार, आलोक त्यागी आदि सहित सभी प्रतिभागी विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे।