राजनीति

मंत्री रहे स्व. विजय कश्यप की पत्नी सपना को CM ने दी सरकार में अहम ज़िम्मेदारी

मुजफ्फरनगर में चरथावल से BJP के MLA एवं प्रदेश सरकार में बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई राज्यमंत्री रहे स्वर्गीय विजय कश्यप की पत्नी सपना कश्यप को प्रदेश सरकार ने राज्य पिछडा वर्ग आयोग में सदस्य नामित किया हैं। बता दे कि मंत्री विजय कश्यप की गत माह कोरोना के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि प्रदेश सरकार उनकी पत्नी को सक्रिय राजनीति में लेकर आयेगी। खुद CM योगी आदित्यनाथ ने पिछडा वर्ग आयोग के गठन के साथ सपना कश्यप को आयोग में सदस्य बनाये जाने की पुष्टि की।

सपना कश्यप

प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का पुनर्गठन करते हुए सहारनपुर के जसवंत सैनी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी है। मुजफ्फरनगर के जगदीश पांचाल को आयोग में सदस्य नामित किया गया है। गुरूवार को CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का पुनर्गठन करते हुए सहारनपुर के जसवंत सैनी को आयोग का अध्यक्ष नामित किया है। लखीमपुर के हीरा ठाकुर व गाजीपुर के प्रभु नाथ चौहान आयोग के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। मुजफ्फरनगर के जगदीश पांचाल, मेरठ के हरवीर पाल, अमरोहा के चंद्रपाल खड़गवंशी, गौतमबुधनगर के बिजेंद्र भाटी, आगरा के राकेश कुशवाहा, झांसी के जगदीश साहू, चित्राकूट के राम रतन प्रजापति, अयोध्या के बलराम मौर्य व रघुनंदन चौरसिया, चंदौली के शिवमंगल बियार, बलिया के देवेंद्र यादव, देवरिया के डॅाक्टर त्रिगुणायक विश्वकर्मा, गोरखपुर के रामजियावन मौर्य, फतेहपुर के राधेश्याम नामदेव, अंबेडकर नगर के धर्मराज निषाद, कानपुर के अरुण पाल, मैनपुरी की ममता राजपूत, मथुरा के घनश्याम लोधी, सहारनपुर की सपना कश्यप, बुलंदशहर के रविंद्र राजौरा, बस्ती के शिवपूजन राजभर, मुरादाबाद के गिरीश वर्मा, कानपुर के रमेश वर्मा निषाद, प्रयागराज के जवाहर पटेल और वाराणसी के नरेंद्र पटेल को आयोग का सदस्य नामित किया गया है। मुजफ्फरनगर के जगदीश पांचाल पूर्व में भी आयोग के सदस्य रह चुके है। उन्हें दूसरी बार राज्य पिछडा वर्ग आयोग में सदस्य बनाया गया हैं। स्वर्गीय विजय कश्यप की पत्नी सपना कश्यप को आयोग में सदस्य बनाये जाने के साथ साफ हो गया कि सपना कश्यप भाजपा की सक्रिय राजनीति में शामिल रहेगी। आने वाले चुनाव में भाजपा उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की किसी महत्वपूर्ण सीट पर चुनाव लडा सकती है। माना यह भी जा रहा है कि भाजपा उन्हें चरथावल सीट पर ही चुनाव में उतार सकती हैं।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button