मुहब्बत की सजा मौत: भाई ने बहन की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने किया अरेस्ट

सरधना के छुर गांव में ऑनर किलिंग, प्रेमी संग भाग जाने पर भाई ने की बहन की हत्या,पुलिस ने हत्यारोपी भाई को किया गिरफ्तार
अहमद हुसैन
मेरठ जनपद के थाना सरधना क्षेत्र के छुर गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। देर शाम 16 वर्षीय अंजली उर्फ चंचल की उसी के बड़े भाई शेखर ने गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल अंजली पांच दिन पूर्व अपने प्रेमी गौरव के साथ फरार हो गयी थी। जिसके बाद उसे मथुरा से बरामद कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक बहन की इस करतूत से उसका बड़ा भाई शेखर नाराज था। शुक्रवार देर शाम जब घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे उसी समय शेखर ने अपनी बहन की गर्दन से सटाकर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद शेखर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के ताऊ अमरपाल ने अपने भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीओ सरधना ने आरोपी के गिरफ़्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया । पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पूछताछ की गई पुलिस ने आला कत्ल बरामद करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।
सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव की अंजलि उर्फ़ चंचल पुत्री स्वर्गीय सुधीर 13 जून को गौरव पुत्र नीरज निवासी गांव कलंजरी थाना जानी के साथ फरार हो गयी थी । इस संबंध में अंजलि के परिजनों ने सरधना पुलिस को सूचना दी थी । जिसके बाद पुलिस ने अंजलि की तलाश शुरू की तो गौरव उसे मथुरा में पुलिस स्टेशन के पास छोड़कर चला गया। किशोरी ने थाने पहुंचकर पूरा वाकया बताया। मथुरा पुलिस ने अंजलि के परिजनों को फोन कर बुला लिया और किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया था । अंजलि के फरार हो जाने से उसके परिजन खुद को बेइज्जत महसूस कर रहे थे। खासकर बड़ा भाई शेखर। उससे ज्यादा नाराज था। 14 जून से ही परिवार में माहौल अच्छा नहीं था। शुक्रवार रात नौ बजे अंजलि अपने काम में व्यस्त थी, तभी । शेखर घर में रखा तमंचा निकाल लाया और गर्दन पर गोली मार दी। अंजलि उर्फ चंचल की मौके पर मौत हो गई। हत्या कर वह घर से निकल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया था। इस संबंध में मृतक अंजलि के ताऊ अमरपाल ने अपने भतीजे शेखर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी।थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि एसएसआई सुभाष सिंह व एसआई नफीस अहमद की संयुक्त टीम ने बहन के हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शेखर के कब्जे से आला-ए-कत्ल 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोका कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी शेखर ने बहन की हत्या के बाद तमंचे को अपने ताऊ के गन्ने के खेत में छिपाकर कर खुद धनवाली के जंगल में छिप गया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तमंचे को बरामद कर लिया। हालांकि पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है। उसने साफ कहा कि बहन की करतूत से गांव व आसपास के क्षेत्र में उनकी इज्जत तार-तार हो गई थी। लाख समझाने पर भी वह नहीं मानी इसलिए उसे मारना पड़ा। पूछताछ के बाद आरोपी शेखर को पुलिस ने जेल भेज दिया है। सरधना पुलिस के अनुसार गौरव दूसरे गांव का रहने वाला है। छुर गांव में उसकी ननिहाल है। इस नाते वह अक्सर आता-जाता रहता है। उसकी मुलाकात अंजलि उर्फ चंचल से हुई। पुलिस ने बताया कि गौरव और अंजलि का परिवार भी दूर की रिश्तेदारी में आते थे। अंजलि उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके परिजन राजी नहीं थे।