अपना मुज़फ्फरनगर

7 सितंबर से चलेगा विशेष संवेदीकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान

10 दिन तक चलने वाले इस अभियान में आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर बुखार, कोविड-19 के लक्षण, कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण आदि का सर्वे करेंगी
मुजफ्फरनगर। तहसील सदर सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि जनपद में सात से 16 सितंबर के मध्य विशेष संवेदीकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके लिए जिला पंचायती राज अधिकारी, समस्त एसडीएम, खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अभियंता नगर पंचायतों एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वह सभी जगह सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें एवं जहां भी घास और झाड़ियों अनावश्यक रूप से उगी हैं उन्हें कटवा दें।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव ने बताया कि विशेष संवेदीकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार एवं कोविड का सर्वे करेंगी, इसके साथ ही ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जाएगा जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है और उन्होंने अभी तक अपना कोविड टीकाकरण नहीं कराया है साथ ही आशा नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की भी सूची तैयार करेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नागरिकों को डेंगू, मलेरिया आदि वेक्टर जनित रोगों के लक्षणों एवं बचाव के विषय में घर-घर जाकर जागरूक करेंगी साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए क्या करें यह जानकारी भी देंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक कोई भी डेंगू बुखार से ग्रसित रोगी नहीं मिला है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के इस मौसम में घर के बर्तनों, कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज की पीछे की ट्रे, घरों के आसपास पड़े टायर, टूटे लोहे व प्लास्टिक के पात्रों में पानी इकट्ठा न होने दें क्योंकि मच्छर इन्ही में पनपते हैं। सप्ताह में एक बार इन्हें साफ अवश्य करें। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए मच्छर के काटने से बचने के लिए जरूरी है कि हम पूरी बांह के कपड़े पहनें और मच्छरदानी एवं अन्य उपायों का प्रयोग करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शरीर में बुखार होना कोई भी बीमारी होने का सामान्य लक्षण है यदि किसी को बुखार होता है तो उसे घबराएं नहीं, बल्कि उसकी शीघ्र जांच कराएं जिससे यह पता लग सके कि बुखार किस वजह से हुआ है, जिसके आधार पर ही शीघ्रता के साथ सही उपचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बुखार के लक्षण होने पर किसी प्रकार की देरी न की जाए, बुखार में देरी से जांच कराना भारी नुक़सान दे सकता है इसलिए जरूरी है कि बुखार आते ही शीघ्र ही अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और अपनी निशुल्क जांच एवं सही उपचार पाएं।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button