मेरठ प्रांत से हुई विद्यार्थी विज्ञान मंथन की भौतिक रूप से पहली लॉन्चिंग

–नित्या शर्मा जिला समन्वयक घोषित, कक्षा 6 से 11 तक के बालक बालिका कर सकेंगे प्रतिभाग
मेरठ। विज्ञान भारती द्वारा विज्ञान प्रसार और एनसीईआरटी के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन का अयोजन किया जा रहा हैं ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरूआत रविवार को मेरठ प्रान्त के सत्यकाम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लोहिया नगर में की गई, जिसका सीधा प्रसारण विज्ञान आओ करके सीखे पर भी किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में डा मयूरी दत्त ने बताया कि मंथन प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान से अवगत कराना हैं। पूना से ऑनलाइन जुड़ी बार्क की वैज्ञानिक डा अनुपमा कुलकर्णी ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को एक वर्ष के लिऐ प्रतिमाह 2000 रुपए की भास्कर छात्रवृत्ति भी दी जायेगी तथा तीन हफ्ते तक प्रषिक्षण देश की नामी प्रयोगशाला, अनुसंधान संस्थान आदी में कराया जायेगा।
सीबीएसई के सयुक्त सचिव आरपी सिंह ने बताया कि ये गतिविधि बालको में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने बेहद मदगार होगी।
पिछले वर्ष राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी सभी के साथ साझा किए।
इनको किया गया सम्मानित
आर्मी स्कूल के राघव व अक्षज बिंदल, गार्गी से अविषा सिंह, सेठ भगवानदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सूर्यांशी चौहान, बीडीएस स्कूल से निकुंज त्यागी, सेंट जेवियर स्कूल से आन्या चौधरी, व्हाइट लिफ पब्लिक स्कूल से आर्यन चौधरी, द अध्ययन स्कूल से कार्तिक सिंघल, दिल्ली पब्लिक स्कूल से कुणाल जैन को आरपी सिंहऔर चेयरमैन अनुज शर्मा ने गणित की किट देकर सम्मानित किया।
इनका रहा योगदान
गार्गी की प्रधानाचार्या अनुपमा सक्सेना, पूनम शर्मा, वेद स्कूल के अजीत कुमार ने भी अपना उदबोदन दीया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या रश्मि मिश्रा ने की और संचालन वसुधैव विज्ञान संस्थान विज्ञान भारती मेरठ प्रान्त के सचिव दीपक शर्मा ने किया। इस अवसर पर आरपी चौहान, डीएवी के मोहित गुप्ता, अध्यन केजेके अरोड़ा, आर्मी स्कूल से सुरजीत सिंह, राजकीय हाई स्कूल पावलीखास से प्रीति केएल स्कूल से शुभी रस्तोगी, व्हाइट लिफ से अनिता बीडीएस से पायल उपस्तिथ रही।




