जलभराव के खिलाफ आंदोलन करेंगे सपा नेता

मेरठ में प्राथमिक विद्यालय के बाहर जलभराव को लेकर सपाइयों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। सपा नेता पवन गुर्जर ने नगर निगम का घेराव करने का ऐलान किया है।
पवन गुर्जर का कहना है कि सरकार ने बच्चों को बैग पर लेख लिखा है कि खूब पढ़ो आगे बढ़ो, आख़िर ऐसे हालातों में बच्चे कैसे आगे बढ़ेंगे। जब प्राथमिक विद्यालय के सामने का हाल ये बताता है कि सरकार पूरी तरह से नदारद है। बच्चों के भविष्य की कोई परवाह नहीं है। एक तरफ़ तो स्कूल संचालित करने से पहले कुछ व्यवस्था नहीं की गई।
दूसरी तरफ़ कहीं भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। बच्चों को स्कूल में जाने के लिए जलभराव से होकर गुज़रना पड़ रहा है कि सरकार विकास के नाम पर सिर्फ़ दिखावा कर रही है। दक्षिण विधानसभा जलमग्न हैं। यहाँ के सांसद, विधायक फ़ीता काटने में मग्न है। कहा कि अब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जनता विकास पुरुष अखिलेश यादव में अपना विश्वास जता रही है, जो विकास कार्य अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए सिर्फ़ उन्ही का फ़ीता सरकार ने काटा है। नूरनगर के आस-पास के निवासियों का बुरा हाल है। एक भी मार्ग ऐसा नहीं है जो टूटा ना हो और पूरी तरह उस पर जलभराव ना हो। अगर जल्द निगम नहीं सुधरा तो यहाँ के निवासियों को पलायन के लिए भी मजबूर होना पड़ सकता है।