अपराध

व्हाट्सअप कॉल करके मांग रहा था 5 लाख की रंगदारी, पुलिस ने खातिरदारी कर भेज दिया जेल

अहमद हुसैन

मेरठ के सरधना में व्यापारी से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया । पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से सरूरपुर के जसड सुल्तान नगर गांव के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल किया पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया ।

 बता दें कि गत 24 नवंबर को सरधना के व्यापारी नरेंद्र कुमार जैन से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से  5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी मांगे जाने के साथ व्यापारी का परिवार दहशत में आ गया था । जिसके बाद सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन के साथ पीड़ित परिवार थाने पहुंचा था और थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा से इस संबंध में बताने के साथ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी । तभी से पुलिस रंगदारी मांगने वाले का सुराग लगाने में जुटी थी। सर्विलांस  टीम ने रंगदारी मांगने वाले का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जिसने अपना नाम मोहम्मद साहिब पुत्र नोमान निवासी गांव जसड सुल्तान नगर थाना सरूरपुर बताया पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। बताया गया कि व्यापारी नरेंद्र कुमार जैन मूल रूप से जसड सुल्तान नगर गांव का रहने वाला है। नरेंद्र जैन के पुत्र का आरोपी से मिलना जुलना था। उसे उम्मीद थी कि पैसा आसानी से मिल जाएगा।।

 

Related Articles

Back to top button