ब्रेकिंग न्यूज
जनपद में लगातार बढ़ती जा रही है गन्ने की मिठास

–गन्ने की अधिक बुवाई के कारण जनपद में अन्य फसलों का रकबा घटा
मुजफ्फरनगर। जनपद में गन्ने की मिठास लगातार बढ़ती जा रही है। गन्ने की मिठास के साथ गन्ने की उपज में भी काफी बढोत्तरी हो रही है। गन्ना विभाग के आंकडों पर नजर डाले तो पिछले पांच सालों में गन्ने का रकबा करीब 40 हजार हैक्टेयर से बढकर करीब 1.68 लाख हैक्टेयर पहुंच गया है। गन्ने की बुवाई से किसानों को पिछले पांच सालों में काफी लाभ हुआ है। वहीं गन्ने की उपज 828 कुंतल प्रति हैक्टेयर से बढकर करीब 923 कुंतल प्रति हैक्टयेर पहुंच गई है। गन्ने विभाग के आकंडों के अनुसार पेराई सत्र वर्ष 2016-17 में गन्ने का क्षेत्रफल 126872 हैक्टेयर , गन्ना उत्पादन 1051 लाख कुंतल हुआ है। वहीं मिलों में पेराई 761.26 लाख कुंतल हुई और औसत उपज 828. 56 कुंतल प्रति हैक्टेयर व चीनी उत्पादन 79. 98 लाख कुंतल हुआ है । वर्ष 2017-18 में 131954 है और गन्ने का उत्पादन 1143 लाख कुंतल हुआ है। मिलों में पेराई 932.07 लाख कुंतल व उपज 866.52 कुंतल प्रति हैक्टेयर हुई है। वहीं चीनी उत्पादन पिछले वर्ष की अपेक्षा बढकर 104.40 लाख कुंतल हुआ है। वर्ष 2018.19 में गन्ने का क्षेत्रफल 139221 हैक्टेयर और गन्ने का उत्पादन 1202 लाख कुंतल हुआ है। वहीं मिलों में पेराई 913.95 लाख कुंतल व गन्ने की उपज 864.08 कुंतल प्रति हैक्टेयर हुई है। चीनी का उत्पादन 105.54 लाख कुंतल हुआ है। वर्ष 2019-20 में गन्ने का क्षेत्रफल 147029 हैक्टेयर और गन्ने का उत्पादन 1334 लाख कुंतल व पेराई 1055.24 लाख कुंतल हुई है। वहीं गन्ने की उपज 907.64 कुंतल प्रति हैक्टेयर व चीनी उत्पादन 122.54 लाख कुंतल हुआ है। वहीं वर्ष 2020-21 में गन्ने का क्षेत्रफल 164391 हैक्टयर, गन्ने का उत्पादन 1517 लाख कुंतल और मिलों में पेराई 1002 लाख कुंतल हुआ है। वहीं गन्ने की उपज 923.20 कुंतल प्रति हैक्टेयर और चीनी का उत्पादन 114.53 लाख कुंतल हुआ है। पांच साल में गन्ने की पेराई डेढ गुना से अधिक बढी है । इसके पीछे किसानों की मेहनत और उन्नत प्रजाति का गन्ना 0238 बोने से प्रति हैक्टेयर उपज बढना भी प्रमुख कारण रहा है। वर्ष 2021.22 में गन्ने का क्षेत्रफल बढकर 168015 हैक्टेयर हो गया है। गन्ने की बुवाई को लेकर किसान अधिक मेहनत कर रहे है। गन्ने का रकबा और गन्ने की मिठास लगातार बढ़ती जा रही है। गन्ने की अधिक बुवाई के कारण जनपद में अन्य फसलों का रकबा घटा है।