भांजे के साथ खेत गए मामा का धारदार हथियारो से काटकर क़त्ल

बहसूमा के युवक की खतौली में धारदार हथियार से हत्या
-देर शाम शव महमूदपुर सिखैड़ा पहुंचा तो मच गया कोहराम
मेरठ। बहसूमा क्षेत्र के महमूदपुर सिखैड़ा निवासी युवक की भैंसी में धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गई। घटनाक्रम खतौली थाना क्षेत्र का है। मृतक अपनी बहन के घर आया हुआ था और सोमवार सुबह वह भांजे के साथ खेतों की ओर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने सिर व छाती पर हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम जैसे ही शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर हमलावरों को तलाश कर रही है।
बहसूमा प्रभारी निरीक्षक रामोतार सिंह ने बताया, क्षेत्र के महमूदपुर सिखैड़ा निवासी सुरेंद्र पुत्र बुद्धसिंह रविवार शाम अपनी बहन जगवती से मिलने खतौली के गांव भैंसा गया था। सोमवार सुबह सुरेंद्र अपने भांजे के साथ भैंसा बुग्गी से खेतों की ओर जा रहा था। रास्ते में वह शौच के लिए उतरा और अंदर खेत में घुस गया। काफी देर बाद भी जब सुरेंद्र खेत से बाहर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू हुई। नहर पटरी के पास उसका शव खून से लथपथ मिला तो सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस को दी गई। मृतक के सिर व छाती पर धारदार हथियारों से हमला करने के घाव थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम मृतक का शव गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। खतौली व बहसूमा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
“मेरठ निवासी सुरेंद्र अपनी बहन के यहां आया हुआ था, जिसका शव नहरी पटरी खेत के पास मिला है। मृतक की छाती और सिर पर घाव के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शीघ्र हत्या का राजफाश किया जाएगा। पुलिस टीम को लगाया गया है।””
संजीव कुमार
इंस्पेक्टर खतौली




