अपराध

हैरतअंगेज़ क्राइम- 5 घंटे में ही चोरी हुई बाइक वापस छोड़ गया चोर

FAL KUMAR PANWAR
मुजफ्फरनगर जनपद में 24 घंटे के भीतर वाहन चोरी के पांच मामले हर रोज सामने आते है। लेकिन मंगलवार को एक ऐसा अजूबा मामला सामने आया। जिसमें वाहन चोर खुद ही चोरी की गई बाइक पांच घंटे के बाद खुद ही चोरी हुए स्थान पर ससम्मान खडी कर गया। जिसको लेकर लोग इसे हैरत अंगेज मान रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर चोर वाहन ले जाकर वापस क्यो खडा कर गया। इसके पीछे भी एक बडी कहानी सामने आयी है। जिसे विस्तार के साथ नीचे बताया जा रहा है।
दर असल हुआ यूं कि भाजपा एससी मोर्चा के हनुमंत मंडल अध्यक्ष नीरज पुत्र जगमाल सिंह अपनी बाइक सं. यूपी 14 -7112 पर सवार होकर लद्वावाला स्थित केनरा बैंक की शाखा में गये थे। सवेरे 10ः50 बजे वे बैंक पहुंचे और बाइक शाखा के बाहर खडी करके अपना काम निपटाकर वापस लौटे तो बाइक गायब थी। जिसके बाद भाजपा नेता ने पुलिस को फोन किया। रामलीला टिल्ला पुलिस चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह मौके पर पहुंच गये। उन्होंने उल्टे ही वाहन स्वामी नीरज कुमार को हडकाना शुरू कर दिया कि अपने वाहन का खुद ध्यान रखना चाहिए। हर जिम्मेदारी पुलिस की नहीं है। इसी के साथ उन्हें राय दी गई कि तहरीर लिखकर दे दे। यदि बाइक मिलेगी तो उन्हें फोन कर दिया जायेगा। जिसके बाद बाइक स्वामी भाजपा नेता नीरज ने संगठन के वरिष्ठ नेताओ को अपनी बाइक चोरी होने की जानकारी दी। भाजपा के बडे नेताओं ने पुलिस महकमे के बडे अपफसरो को फोन मिलाया तो चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह का बातचीत का लहजा बदल गया। वे खुशामदी मूड में आ गये और भाजपा नेता को मौके पर ही आश्वासन दे दिया कि पुलिस जल्दी ही उनकी बाइक बरामद कर लेगी।
तीन बजते ही प्रकट हो गई बाइक- भाजपा नेता नीरज कुमार के पास चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह की कॉल आती है। जिसमें चौकी इंचार्ज भाजपा नेता को खुशखबरी देते है कि उनकी बाइक पुलिस ने बरामद कर ली हैं। भाजपा नेता ने पूछा कि चोर भी पकडा या नहीं तो दरोगा जी ने जवाब दिया कि चोर का तो उन्हें पता नहीं, लेकिन चोर खुद ही बाइक को चोरी हुए स्थान पर खडा करके चला गया हैं। जिसके बाद सीसी टीवी कैमरे की बात कही गई तो चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह ने राय दी कि अपनी बाइक आकर ले जाये। मुकदमा दर्ज कराने व बाइक को थाने से रिलीज कराने में समय लग जायेगा। इसी के साथ साफ हो गया कि कहीं न कहीं पुलिस की भी नूरा कुश्ती वाहन चोर गिरोह के साथ रही है जो कि पुलिस का दबाव बनने के साथ ही बाइक दोबारा से वापस वहीं पर आ गई।
कागज व अन्य सामान भी जस का तस मिला-
भाजपा नेता की चोरी हुई बाइक की बरामदगी के साथ ही डिग्गी चैक की गई तो जैसे कागजात रखे हुए थे वैसे ही डिग्गी में कागज रखे मिले। चार पास बुक व अन्य दस्तावेज भी डिग्गी में ही रखे मिल गये। जबकि कुछ नगदी भी इन कागजो के साथ रखे होने की बात कही गई थी। यह नगदी भी डिग्गी से मिल गई।
सीसी टीवी कैमरे में कैद है चोर की तस्वीर-
इस पूरे मामले में सीसी टीवी कैमरे की भूमिका सामने आयी है। चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह ने सबसे पहले सीसी टीवी कैमरे की फुटेज देखी। 10ः50 बजे चोर इस कैमरे में चोरी करते हुए कैद हुआ था। इसी के आधार पर चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह ने चेहरा पहचाना और तत्काल ही आरोपी को फोन कर दिया कि तुरन्त बाइक चाहिए, क्योकि बाइक भाजपा नेता की है। ऐसे में चोर भी हडबडा गया और चंद घंटो बाद ही बाइक को वापस भेज दिया गया।
ऐसे ही आम नागरिको के वाहन क्यो नहीं होते वापस-
स्थानीय लोगों का कहना था कि जब सीसी टीवी कैमरे मे चोर की तस्वीर ठीक पहचान में आ रही है तो उसकी गिरफ्तारी क्यो नही हुई। जब वह वापस खडी करके गया तो तब भी कहीं न कहीं वह सीसी कैमरे में आया होगा। लेकिन पुलिस इस मामले में कार्यवाही को तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे भाजपा नेता की बाइक वापस आयी है, ऐसे ही आम जनता की बाइक क्यो वापस नहीं आ पाती।
कबाडि़यों पर रहमो करम क्यों- वाहन चोर गिरोह की रीढ़ कहे जाने वाले कबाडि़यों पर आखिर किसकी कृपया दृष्टि है जो कि इतना रहमो करम हो रहा है। चोरी के सारे वाहन इन्हीं कबाडि़यों के दर पर खुलेआम कटते हैं। लेकिन अब कबाडियो पर निगेहबानी तो दूर सीध रहमो करम हो रहा हैं।
बड़ी हैरानी की बात है, इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई।

जिन लोगों ने चोरी की व जिन्होंने बचाने का प्रयास किया वे सब जांच के दायरे में आयेगे। इसके अलावा कबाडि़यों पर पुलिस की खास नजर हैं। पहले भी इन लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसा था। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
…अर्पित विजवर्गीय
एसपी सिटी।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button