उपचुनाव में भी खून बहा, BDC प्रत्याशी के पति की हत्या, 1 घायल

अहमद हुसैन
मेरठ। मेरठ जिले में बीडीसी प्रत्याशी पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उस वक़्त वारदात को अंजाम दिया जब वह पत्नी का नामांकन भरकर वापस घर लौट रहा था। मामला मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक इंचौली क्षेत्र के कुनकुरा गांव के वार्ड 3 से 27 वर्षीय राहुल पुत्र जयपाल की पत्नी ग्राम पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी है। रविवार को राहुल पत्नी का नामांकन भरने के लिए गया था। जानकारी के अनुसार जब वह पर्चा भरकर वापस लौटा तो तभी पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र का पुत्र अंकित जो कि अरुण पुत्र संते का पर्चा भरवा रहा था। वह अपने साथियो के साथ घर मे घुस आया।जानकारी कर मुताबिक पहले आरोपियों ने राहुल के ताऊ बाबूराम पर हमला बोल दिया और लाठी डंडे और रॉड से पीटकर लहूलुहान कर दिया। जब शोर सुनकर राहुल कमरे से बाहर आया तभी सभी ने उसे घेर लिया और सीने में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजन राहुल को गंगानगर स्थित सूर्या हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख व उसके पुत्र सहित 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना को लेकर भीम आर्मी के सदस्य मौके पर पहुंचे और मामला जाना। उन्होंने घटना का विरोध जताया।