2 लाख की रंगदारी मांग रहा शातिर, दंपत्ति ने लगाई सुरक्षा की गुहार

मुजफ्फरनगर में एक दंपत्ति ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर एक चर्चित पर 2 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि इससे पहले आरोपी उससे 6 माह पहले डेढ़ लाख रुपया उधार के नाम पर हड़प चुका है।और अब रंगदारी के रूप में 2 लाख रुपया मांग रहा है।
शहर कोतवाली के तकिया कुरैशियान निवासी अनीस पुत्र जमील ने एसपी सिटी को दी शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती मोहल्ले के ही साजिद से थी। दोस्ती में साजिद ने उससे फर्नीचर का कार्य करने के लिए डेढ़ लाख की मदद मांगी। दोस्त की जरूरत देखते हुए उसने डेढ़ लाख रुपया साजिद को उधार दे दिया था। अब पैसों का वापसी के लिए तकादा किया तो आरोप है कि उसे धमकी दी गई कि यदि उससे उधार दिए पैसे मांगे तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। अब उसे फोन करके 2 लाख की रंगदारी का दबाव बनाया जा रहा है।
https://twitter.com/Aneesahmad2690/status/1362294993424031752?s=1001
दम्पत्ति ने SP सिटी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। SP सिटी ने शहर कोतवाली इंचार्ज योगेश शर्मा को मामले की जांच सौंपी है।
