शादी के डेढ़ माह बाद ही नवविवाहिता को मौत के घाट उतारा

बुलंदशहर: शादी के डेढ़ माह बीतने के साथ ही अभी हाथ की मेहंदी भी फीकी न पड़ी थी कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव शिवाली में दहेज़ की खातिर नवविवाहिता को उसके ससुरालजनों ने मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतका के परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिरचिटा निवासी जगन ने जहांगीराबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व उसने अपनी पुत्री सपना की शादी शिवाली निवासी भूरा पुत्र संजय के साथ करायी थी। शादी के बाद ससुरालजन दहेज में मोटरसाईकिल व सोने के आभूषण की मांग कर उसकी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे। पीड़ित पिता का आरोप है कि मंगलवार की सुबह सपना के ससुरालजनों ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट की तथा उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि घटना के बाद शातिर पति ने कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए तबियत खराब होने की कहानी रच डाली, जिसके बाद आरोपी के परिजनों ने उसे बुलन्दशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर विवाहिता के परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता ने आरोपी पति भूरा, सास सोनवती व ससुर संजय के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।