लिंटर मशीन की चपेट में आकर मां -बेटी की दर्दनाक मौत

काज़ी अमजद अली
UP के मुज़फ्फरनगर में सामने से आ रही लिन्टर मैटीरियल मिक्सचर मशीन की चपेट में आकर बाइक सवार मां -बेटी की मौत हो गयी जबकि पिता व पुत्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

मामला मुज़फ्फरनगर ज़िले के ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव ढांसरी का है, जहाँ निवासी महिला 28 वर्षीय बंटी अपने पिता वेदपाल के घर मायका वालों से मिलने आई थी साथ मे पति निशान्त व एक चार वर्षीय पुत्री आरवी तथा दो वर्षीय पुत्र दक्ष भी नानी का दुलार पाने आये थे। शाम के समय निशान्त अपनी पत्नी बंटी व बच्चों के संग मोटरसाइकिल द्वारा वापस अपने गाँव बेगुआबाद थाना सरधना लौट रहे थे। 
जैसी ही वह ढांसरी गाँव के बाहर गंग नहर पुल पर पहुँचे तभी सामने से आ रही लिन्टर का मैटीरियल मिक्सचर करने वाली मशीन से भिड़न्त हो गयी। जिसमें बालिका आरवी मशीन के अन्दर गिरकर घायल हो गयी तथा बंटी,निशान्त ,दक्ष भी घायल हो गये घायलों को जानसठ के अस्पताल लाया गयाम जहाँ चिकित्सकों ने बंटी व आरवी को मृत घोषित कर दिया जबकि निशान्त व दक्ष को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर किया गया हालत चिंताजनक देखते हुवे घायल पिता -पुत्र को मेरठ रैफर किया गया ।




