कोतवाली पुलिस ने जेल में बंद बंदर सहित 3 पर लगाया गुंडा एक्ट

मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों पर गुंडा एक्ट लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाली पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण एक्ट 1986 की 2/3 के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए इंस्पेक्टर संतोष त्यागी ने बताया कि गैंग लीडर नसीम उर्फ बंदर पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम सुजडू कंगर पट्टी ने जनता में भय व आतंक फैलाने के लिए एक गिरोह बना रखा है जिसमें सोनी उर्फ शावेज पुत्र शाकिर निवासी खादरवाला व आफताब आलम उर्फ बब्बू निवासी किदवईनगर इस गिरोह के सदस्य है। इन लोगों का इतना आतंक है कि जनता का कोई व्यक्ति इनके खिलाफ गवाही देने को तैयार नही होता।तीनो ही बदमाश इस समय जेल में है। जो कि जेल से ही अपनी एक्टिविटी चला रहे है। यह मुकदमा इंस्पेक्टर की ओर से दर्ज करने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच एसएसआई राकेश शर्मा को सौंपी गई है। बताया जाता है कि जिन लोगों के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज हुआ है ये लोग पहले ही वाहन चोरी एवं अन्य मामलों में शहर कोतवाली पुलिस की ओर से जेल जा चुके है। कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक तीनो ही आरोपी वर्तमान में भी जेल में है जो कि जेल से ही अपना गिरोह चला रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि इस गिरोह के कुछ ओर सदस्य भी प्रकाश में आ रहे है। उनके खिलाफ भी कडी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।इस गिरोह का पूर्व में ही अनुमोदित गैंग चार्ट है। जिसके बारे में लगातार पुलिस को यह सूचना मिल रही है कि ये लोग अवैध् वसूली व जनता को धमकाने में जुटे है।