प्रदेश में कभी नहीं बनेगी सपा सरकार:संगीत सोम

अहमद हुसैन
मेरठ की सरधना विधानसभा क्षेत्र की चौबीसी के गांव जवालागढ़ मोड़ पर स्थित खलासी नामक स्थान पर विधायक संगीत सिंह सोम ने क्षेत्रवासियों के साथ वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया और प्रतिमा के आसपास सौंदर्यकरण किया।
रविवार को लगभग दर्जन भर गांवों के बीच महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना कर क्षेत्र वासियों के लिए कभी ना भूलने वाला कार्य किया है आज अनावरण के अवसर पर विधायक संगीत सोम ने खलासी नामक स्थान से जुड़ी अपने बचपन की बातों को भी साझा किया। कुशावली सलावा मोड़ स्तिथ महाराणा प्रताप चौक पर एक जनसभा की गयी जिसमे क्षेत्रवासियों का जनसैलाब उमड पड़ा विधायक संगीत सोम ने कहा कि आज से ये स्थान खलासी के नाम से नही महाराणा प्रताप चौक से जाना जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर रेसपाल सिंह कपसाड ने तथा संचालन सरधना देहात मंडल अध्यक्ष मोंटी सोम ने किया । कार्यक्रम में मंचासीन ठा दिनेश सिंह कुशवाह क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष ठा चंद्रपाल सिंह कुरथल, कैप्टन प्रेमपाल सिंह कुशावली क्षत्रिय विकास सभा के अध्यक्ष रामवीर प्रधान कपसाड, अंकित मोतला दादरी जिला पंचायत सदस्य नीटू तालियान अहमदाबाद, बीरसिंह प्रमुख प्रधान भांभौरी राहुल चौहान टेहरकी, कपिल प्रधान खेड़ा, संजय सोम रार्धना, मनोज चौहान प्रमुख सरूरपुर आदि रहे । विधायक ने कहा कि सपा शासन में यदि कोई मेहमान आता था तो उसको राहजनी के डर से खुद ही जाकर लाना पड़ता था । उन्होंने सपा पार्टी की नाकामियों को गिनाया। बताया कि सपा सरकार ने मेरे ऊपर फर्जी मुकदमो लगाकर जुल्म और अत्याचार करके आतंकियों सा बर्ताव किया । लेकिन आपका बेटा संगीत सोम इनके अत्याचारो से नही डरा और मज़बूत मनोबल से इनको मुहतोड़ जवाब दिया तथा जनता ने इनके अत्याचारो से तंग आकर 2017 के चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर योगी के नेतृत्व में सरकार बनाई । उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने आज प्रदेश में चारों तरफ विकास और तरक्की के मार्ग खोले हैं । युवाओं को नौकरी तो बुजुर्गों को पेंशन देने का काम सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है ।
इस मौके पर चंद्रशेखर सिंह, विनोद सोम, विनोद राणा, सचिन खटीक संगीत सोम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनुज तोमर, गजेंद्र कुशवाह, प्रशांत कुशवाह, नरेश शर्मा, सत्यपाल सिंह जिला पंचायत सदस्य), रोहताश पहलवान, हेमसिंह कुशावली), प्रदीप खेड़ा, कुलदीप तोमर, राजेन्द्र सिंह रार्धना, जयपाल सिंह सलावा, ओमपाल (प्रधान अक्खेपुर), श्याम सिंह अटेरना, जगपाल नाहली, छोटे कालन्दी, अनिल (प्रधान चकबन्दी), जयकुमार (प्रधान पाली), कालू मास्टर अक्खेपुर, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।