अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या, पति सहित 5 नामजद

अनिल शर्मा
मेरठ जनपद के मवाना सर्किल में गुरुवार को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई।
बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अस्सा निवासी लाकेश ने गुरूवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बहन गुडिया की की शादी लगभग तीन वर्ष पहले गांव कूडी कमालपुर निवासी रोहित के साथ की थी। शादी के बाद पीडित की बहन ने दो बच्चियो को जन्म दिया। आरोप है कि पिछले एक वर्ष से रोहित व उसके परिजनों द्वारा पीडित की बहन को परेशान किया जा रहा था। बहन के बीमार होने की जानकारी पर करीब एक सप्ताह पहले पीडित द्वारा बहनोई को दस हजार रुपये उसके उपचार के लिए दिये गये थे। गुरूवार को सुबह बहनोई रोहित का फोन किया कि गुडिया रात को सो कर सुबह नहीं उठी। मामले की जानकारी होने के बाद पूरे परिवार के पैरों तले से जमीन खिसक गई ओर आनन फानन में परिवार के लोग गांव कूडी पहुंचे जहा गुडिया का शव पडा हुआ था ओर ससुराल पक्ष के लोग मातम कर रहे थे। मृतका के गले में रस्सी के निशान थे ओर दांत भी टूटे हुए थे। विवाहिता के परिजनों ने ससुरालजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खडा कर दिया ओर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम को भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुराल जनों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया है।