इन्टरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ. सुधीर गिरि

★वैश्विक महामारी कोरोना में अपने हाॅस्पिटल में हजारो लोगों की जान बचाने एवं इस पैनडेमिक में शानदार आनलाईन एजूकेशन के लिए गोवा के पाँच सितारा होटल में आयोजित ‘कोरोना जंग के रियल हीरो’अभिनेता सोनू सूद ने ट्राॅफी एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
लियाकत मंसूरी
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान/हाॅस्पिटल के चेयरमैन डाॅ. सुधीर गिरि के शानदार नेतृत्व में वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल द्वारा हजारो कोरोना संक्रमितो को प्रभावी उपचार देकर सकुशल वापसी एवं अपने छात्र-छात्राओ को विश्वस्तरीय डिजीटल प्लेटफाॅर्म द्वारा पढाई कराने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय इवेन्ट/सोशल मैनेजमेन्ट कम्पनी ’वी कनैक्ट’ द्वारा आयोजित ’अन्तर्राष्ट्रीय ग्लौरी अवार्ड मैन आॅफ दी ईयर-2021’ से नवाजा गया। देर रात गोवा के पाँच सितारा होटल पार्क रेजिस में आयोजित इस भव्य अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड सेरीमनी’’ में डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रूप में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी ने ’’रियल हीरो आॅफ दी नेशन’’ के नाम से विख्यात सुप्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद के हाथे ये अवार्ड ग्रहण किया। इस अवसर पर बालीवुड के विभिन्न डाॅन्स टुरूप एवं लाॅफ्टर चेलैन्ज के वीआईपी समेत विभिन्न कलाकारो ने शानदार प्रस्तुतियां देकर शाम को यादगार बना दिया। ’’अन्तर्राष्ट्रीय ग्लौरी अवार्ड-2021’’ से कोरोना के विरूद्ध जंग लड़ने वाले भारत, श्रीलंका, मलेशिया, भूटान, सिंगापुर आदि देशो के दो दर्जन से अधिक विभूतियो को ट्राॅफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अवार्ड मिलने के बाद ये बोले चेयरमैन
वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डाॅ. सुधीर गिरि ने अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जब देश एवं दुनिया आपके अच्छे काम को रिकग्नाईज्ड करती है, तो आपकी जिम्मदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। हम आदरणीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में इस महामारी को पूरी तरह उखाड़ने में सफल होगे। उन्होने इस अवार्ड को वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल एंव विश्वविद्यालय की पूरी टीम को समर्पित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डाॅ. पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ. प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, अरूण गोस्वामी, डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. एना ऐरिक ब्राउन, विकास भाटिया, विश्वास त्यागी, मारूफ चैधरी, प्रदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।