लॉक डाउन में लापरवाह लोग डाल-डाल, खाकी पात-पात

अहमद हुसैन
मेरठ-सरधना। देश भर में फैल रही कोविड-19, महामारी की रोक थाम के लिए शासन द्वारा लगाए गए कोविड-19 लोक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सक्रिय है। हालांकि नगर में कोविड-19 के दौरान लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को लॉक डाउन का पालन कराने के लिए थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह एवं एसएसआई सुभाष सिंह के नेतृत्व में पुलिस सड़कों पर उतर आई। बिना मास्क के बे वजह घूम रहे लोगों को हड़काया। कॉविड संक्रमण की परवाह किए बगैर हर रोज नगर में उमड़ रही भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस सभी तरह के प्रयास कर रही है। लेकिन वैश्विक तौर पर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की परवाह किए बगैर लोग निर्धारित समय के बाद भी बाजारों में घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। और ना ही दुकानदार समझ रहे हैं।गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने किराना सब्जी एवं कल आदि की दुकानों को सुहा 11 बजे तक खोलने का समय दिया हुआ है। लेकिन नगर में अन्य दुकानदार भी अपनी दुकानों को खोलकर जीविका कमाने का प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को 11 बजे के बाद नगर के अशोक स्तंभ बाजार में पहुंची पुलिस टीम ने डंडे फटकार कर बेवजह घूम रहे लोगों को हड़काया। उसके बाद एसएसआई सुभाष सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कलंद चुंगी,गंज बाजार, कबाड़ी बाजार, चौक बाजार, बुध बाजार, आदि स्थानों पर पहुंचकर लॉक डाउन का पालन कराया इस अवसर पर अशोक स्तंभ चौकी इंचार्ज विजयपाल सोलंकी, एसआई नरेंद्र कुमार यादव, दीपक भाटी, मयंक राजपूत, सुमित चपराना आदि रहे।
अहमद हुसैन
True story