ठेके पर काम करने वाले बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत

कपसाढ़ बिजली घर के एसएसओ की लापरवाही से हुआ हादसा
अहमद हुसैन
मेरठ क्षेत्र के कपसाढ़ गांव स्थित बिजलीघर पर काम करने वाले लाइनमैन की एसएसओ की लापरवाही से करंट चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही बिजली कर्मी के परिवार में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक गांव अलीपुर निवासी एहतेशाम पुत्र सैद अली पिछले कई वर्षों से ठेकेदार के अंडर में लाइनमैन के रूप में काम कर रहा था । रविवार की दोपहर बाद चिरोड़ी फार्म बल्लभ भाई पटेल के ट्रांसफार्मर में कमी आगई थी । जिसे ठीक करने के लिए बिजली घर से एहतेशाम को बताया गया । जिसके बाद लगभग 3:30 बजे एहतेशाम अपने साथी मेहताब के साथ वहां पहुंचा और कमी को तलाश किया । जिसे ठीक करने के लिए बिजली घर पर तैनात एसएसओ मनोज कुमार से शटडाउन लिया गया। एहतेशाम अभी काम कर ही रहा था कि अचानक लाइन में करंट आ गया जिससे एतशाम बिजली के करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके साथी मेहताब अली ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व अहताशम के परिवार वालों को हादसे से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है । हादसे की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया । जिससे वहां मातम का माहौल है। पत्नी नगमा व 3 बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है । ठेका कर्मियों ने हादसे का शिकार हुए एहतेशाम के परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। मेहताब के मुताबिक यह हादसा एसएसओ मनोज कुमार की लापरवाही से होना बताया गया है।
इस संबंध में जब बिजली घर पर तैनात जी से बात की गई तो उन्होंने जांच होने से पहले कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने काफी हंगामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया।