मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ने मेरठ में खोली लीवर रोगों की विशेष ओपीडी

शुरुआती दौर में फायदेमंद है लीवर रोग का इलाज: डा. राजेश
मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल ने शुक्रवार को मेरठ के मेड सेंटर के सहयोग से शहर में लीवर ट्रांसप्लांट एंड बिलियरी साइंस ओपीडी सेवाएं शुरू की। ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल में लीवर ट्रांसप्लांट तथा बिलियरी साइंस के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. राजेश ने किया। वह यहां हर महीने के दूसरे शुक्रवार को 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
डा. राजेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक अकेले यूपी में ही लीवर रोग के करीब 10 फीसदी मरीज हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत में लीवर रोग मौत का दसवां बड़ा कारण है। डब्ल्यूएचओ के 2018 में प्रकाशित ताजा आंकड़े बताते हैं कि भारत में लीवर रोग से होने वाली मौतें 264,193 या कुल मौतों का 3 फीसदी है। बचावकारी स्वास्थ्य चेकअप और अल्ट्रासाउंड कराने से इस रोग के शुरुआती इलाज में मदद मिल सकती है। मेरठ में ओपीडी सेवाएं शुरू होने से शहर और आसपास के क्षेत्रों के अधिक से अधिक मरीजों को इसका लाभ मिल पाएगा। तकनीकों और प्रौद्योगिकी में हुई तरक्की ने सर्जरी को सुरक्षित, किफायती और वैश्विक मानकों के अनुरूप बना दिया है। डॉ. राजेश ने कहा कि लीवर रोग प्रत्येक पांच में से एक भारतीय को प्रभावित कर सकता है। अंतिम चरण के लीवर रोग के लिए अल्कोहल सबसे बड़ा जिम्मेदार माना जाता है और सिरोसिस संबंधी मृत्यु के 50 फीसदी मामले प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अल्कोहल के कारण ही होते हैं। भारत में अल्कोहल को सिरोसिस 34.3 फीसदी का सामान्य कारण माना जाता है और सभी प्रकार के लीवर रोगों के लगभग 20 फीसदी मरीज अल्कोहल सेवन कर रहे हैं। लिहाजा इलाज का दायरा बढ़ाने और इसी मुताबिक बेहतरीन चिकित्सा देखभाल की जरूरत बढ़ गई है। मैक्स वैशाली फरवरी 2020 तक ऐसे 59 मामलों को निपटा चुका है और पूरी दुनिया में कोविड का कहर जारी रहने के बावजूद इस साल 36 लीवर ट्रांसप्लांट किए हैं। मैक्स वैशाली में हम लीवर, पैनक्रियाज, गॉल ब्लाडर रोगों की संपूर्ण देखभाल करते हैं।
ज्यादा से ज्यादा लोगों को दे सके सुविधाएं
मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल वैशाली के सीनियर वीपी आपरेशंस डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं दे सकें। हम लीवर रोग और लोगों के नित्य जीवन की गतिविधियों पर सीधा असर पड़ने के बारे में जानकारी बढ़ाने का प्रयास करते हैं।
{रिपोर्टर}की कलम से