हादसे से नही लिया कोई सबक, छह दिन में गंगा घाट पर डूबे दो युवक

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: अनूपशहर स्थित गंगा घाट पर रविवार को गंगा स्नान करने आए तीन युवको में से एक युवक गहरे पानी में डूब गया। युवक के डूबने से घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पीएसी के गोताखोरों ने दुबे युवक के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा। डूबे युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को भौवतपुर निवासी नितेश (22) पुत्र रमेश, सचिन पुत्र रामदत्त व बिट्टू पुत्र विनोद निवासी गांव लोधई के साथ अनूपशहर स्थित गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आए थे। स्नान के दौरान नितेश गहरे पानी में चला गया और डूब गया। नितेश के डूबने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल व पीएसी के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे तथा पीएसी के गोताखोरों से डूबे युवक के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाया। काफी मशक्कत के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की जानकारी युवक के परिजनों के दे दी गयी है। युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गौरतलब है छह दिन पूर्व भी नोएडा का एक छात्र अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए आया था तथा वह भी इसी स्थान पर गहरे पानी में डूब गया था। लेकिन प्रशासन ने छह दिन पूर्व हुए हादसे के बाद भी कोई सबक नहीं लिया और घाट पर सुरक्षा इंतजामों के बिना ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे है।