सम्भल कमेटी को किया निष्कासित, नयी का किया गठन

–डॉ. मोहम्मद तहसीन सैफी को बनाया सम्भल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष
मेरठ। सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी व राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. आबिद हिंदुस्तानी के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश सचिव ताहिर हुसैन सैफी के आवास पर सैफी संघर्ष समिति सम्भल के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
डॉ. मोहम्मद तहसीन सैफी को सम्भल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नजमुल हसन सैफी को सम्भल का जिला सलाहकार, डॉ. नसीम सैफी को जिला सचिव, नूर आलम सैफी को सम्भल का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इससे पहले जो लोग इन पदों पर थे उन्हें बाखूबी जिम्मेदारी ना निभाने के कारण निष्कासित किया गया। इस मौके पर संगठान के उत्तर प्रदेश सलाहकार मंत्री मोहम्मद हनीफ सैफी एडवोकेट, उत्तर प्रदेश सचिव ताहिर हुसैन सैफी, उत्तर प्रदेश महासचिव हाजी शमीम आलम सैफी, उत्तर प्रदेश सचिव अख्तर सैफी मुरादाबाद, सम्भल जिला कन्वीनर कारी फुरकान सैफी, सम्भल जिला सचिव डॉ. आमिर सैफी व अन्य लोग उपस्थित रहें।