शोभित विवि में स्पीक मैके ने कराया सांस्कृतिक कार्यक्रम

मेरठ। भारतीय विरासत को संजोने और संवारने के लिए शोभित इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड टुबी यूनिवर्सिटी द्वारा स्पीक मैके के साथ मिलकर विश्वविद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत, नाटक एकेडमी अवार्ड विजेता मोहिबाहांउद्दीन डागर एवं महान तबला वादक संजय अगले मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय राणा ने अपनी सांस्कृतिक विरासत की विशेषताओं को बताते हुए कहा कि एक विश्वविद्यालय के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम अपने छात्र छात्राओं को देश की सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराएं। उन्होंने मुख्य अतिथि मोहि बाहांउद्दीन डागर एवं महान तबला वादक संजय अगले को उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। छात्रों को अपनी सांस्कृतिक विरासत में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. नंदिता त्रिपाठी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की संयोजिका नेहा त्यागी रही। कार्यक्रम के अंत में कुलपति द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।