11 सूत्रीय मांग को लेकर अखिलेश से मिला सैफी समाज

मेरठ। सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला। उन्हें समाज का 11 सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को सैफी संघर्ष समिति की ओर से दिए गए ज्ञापन में 11 सूत्रीय मांगों में फ्लैट रेट पर बिजली दिए जाने के साथ-साथ प्रदेश में जिन विधानसभा सीटों पर सैफी समाज की वोट सर्वाधिक तादाद में है, ऐसी कम से कम 6 सीटों पर विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने की मांग की। इन सीटों में मेरठ दक्षिण विधानसभा, मुरादाबाद शहर, कांठ, अमरोहा, बिलारी, संभल, कुंदरकी शामिल है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सकारात्मक रुख दिखाया। प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ आने को न्योता दिया और पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि जो सैफी संघर्ष समिति ने ज्ञापन दिया है उस पर विचार किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी, रहीमुद्दीन सैफी, सुआलेहीन सैफी, चांद सैफी, आसिफ सैफी, सरफराज सैफी, सलीम सैफी, इमरान, नसीर सैफी, आसिफ सैफी, नौशाद सैफी, नदीम अंसारी आदि मौजूद रहें।