आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ेंगी बेटियां: डॉ. भावना

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ में हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम
मेरठ। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को प्रधानाचार्या डॉ. संगीता और प्रवक्ता सोनू यादव के निर्देशन में बेटियां कैसे आत्मनिर्भर बन सकती है, सरकार द्वारा दीं गई शासकीय योजनाओं की जानकारी और आपातकालीन मोबाइल नंबरों की जानकारी के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में 1090 पुलिस हेल्प लाइन नंबर लखनऊ की टेलीफोनिक कॉउंसलर डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि सरकार ने आपके लिए कुछ नंबर प्रोवाइड कराए हैं, जिन पर कॉल करके आप किसी भी समय मदद की अपील कर सकती हैं। इन सभी की जानकारी दी गई। बैंकों में किस तरह से आपको खाता खोलना होता है, अपना खाते का नंबर और पासवर्ड किसी से साझा ना करें, अन्यथा आप साइबर ठगी की शिकार हो सकती हैं। अपना एटीएम नंबर ना बताएं। पिछले 29 साल से रोजगार परक शिक्षा देकर बेटियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए अपने अनुभव साझा किये कि कोई भी विषय अपने में छोटा नहीं होता, अगर हम तकनीकी शिक्षा प्राप्त करते है तो हम हाथ के कारीगर बन जाते हैं और ऐसे बच्चे कभी भूखे नहीं मर सकते। बेटियां सिलाई का कोर्स करके घर बैठे कम से कम 10000 रुपए तक प्रति माह कमा सकती हैं, सिखाने के लिए सेंटर खोल सकते हैं और कम ब्याज पर बैंक लॉन भी देता हैं। हमें ऐसी शिक्षा प्राप्त करनी है जो हमें रोजगार भी दे सके। प्रधानाचार्या डॉ. संगीता ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आजकल बेटियां हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहीं हैं। समाज का नजरिया भी बदलता जा रहा हैं। कार्यक्रम में कार्यालय अधिक्षिका विभूति सक्सेना, डॉ. मंजू शर्मा, प्रवक्ता पूजा, अंकिता, अनीता बाम्बा, रेनू चौधरी, रश्मि ढाका, मोनिका सिंह मौजूद रहीं।
108-एम्बुलेंस सेवा।
181-महिला हेल्प लाइन
1090-वुमन हेल्प लाइन
102-स्वास्थ्य सेवा
1098-चाइल्ड लाइन
112-पुलिस आपात कालीन
1076-मुख्यमंत्री हेल्प लाइन