ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

अहमद हुसैन
सरधना के मेरठ-बड़ौत रोड पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार एक नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो बच्चे और पति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भाग रहे चालक को ट्रक सहित लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। हादसे की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। वहीं दूसरी ओर हादसे को लेकर मृतका के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मोदीनगर के जगतपुरी निवासी सपना की गत 26 अप्रैल को नारंगपुर निवासी रोनक पुत्र रण सिंह से शादी हुई थी। बताया गया कि मंगलवार को पति रण सिंह पत्नी सपना व दो भतीजी तनिष्का व मानसी को बाइक पर लेकर पत्नी को मायके मोदीनगर मिलाने जा रहा था । बताया गया कि जब वह मेरठ बड़ोत रोड पर थाना रोहटा क्षेत्र में कैथवाड़ी भट्टे के पास पहुंचा,तो तभी पीछे से तेज गति से आए एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उछलकर सड़क पर गिरी सपना को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दोनों बच्ची और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और भाग रहे चालक को ट्रक सहित दबोच लिया। पिटाई करने के बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। उधर हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने कोहराम मच गया और हंगामा खड़ा करते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।