बच्चों के स्लोगन को नगर निगम बनाएगी कॉलरट्यून

बच्चों के स्लोगन को नगर निगम बनाएगी कॉलरट्यून
-नगर निगम के साथ डीएवी स्कूल से शुरू हुआ केडीएफ का प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान
मेरठ। कांति देवी फाउंडेशन (केडीएफ) द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और स्वच्छ रखने के अभियान के तहत नगर निगम के साथ मिलकर शनिवार को सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच स्वच्छता चित्रकला व स्वच्छता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि मेरठ के 50 स्कूलों में बच्चों को प्लास्टिक फ्री सिटी के मुहिम से जोड़ने का जो अभियान शुरू किया गया है, वह वाकई हम सबके लिए गौरव की बात है। कहा कि जिस बच्चे का स्वच्छ्ता स्लोगन बेहतर व उम्दा होगा, उन सभी स्लोगन को मेरठ नगर निगम न केवल अपने हार्डिंग पर लगाएगा बल्कि, कॉलर ट्यून बनाएगा।
प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्रकला बनाकर और बेहतर स्लोगन के माध्यम से मेरठ शहर, प्रदेश और देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए और बेहतर पर्यावरण के लिए एक बड़ा संदेश दिया। इसके लिए कुल 3 ग्रुप बनाए गए थे। जिसमें क्लास 7 और 8 का एक ग्रुप, क्लास 9 और 10 का दूसरा ग्रुप और क्लास 11 और 12 का तीसरा ग्रुप शामिल था। तीनों ही ग्रुप में फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड आने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, विशेष अतिथि मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर छाया मित्तल, स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अल्पना शर्मा, सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय, फूड इंस्पेक्टर रवि शेखर, केडीएफ चेयरमैन सुनीता रस्तोगी, अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी व बूंद फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि कुमार ने संयुक्त रुप से प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर बच्चों को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया। साथ ही सभी 80 बच्चों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया ताकि, सभी का हौसला बढ़ सके। मेरठ मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. छाया मित्तल ने भी बच्चों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। एक कविता के माध्यम से प्लास्टिक से भयावह स्थिति से रूबरू करवाया। इस कार्यक्रम में नरेश उपाध्याय, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल शर्मा, भारत भूषण शर्मा, रविन्द्र वर्मा, त्रिनाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, सह-सचिव ऋतु गुप्ता, ईशा रस्तोगी, नितिन रस्तोगी, दीप्ति सिमोन आदि मौजूद रहें।
ये बोले सहायक नगरायुक्त
सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय सिंह और फूड इंस्पेक्टर रवि शेखर ने भी बच्चों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से अभी क्या खतरा है और आने वाले समय में क्या खतरा होने वाले हैं, उसको विस्तार से बताया। आप जब सांस लेते हैं खाना खाते हैं पूरे वातावरण में प्लास्टिक के कण घुले हुए हैं।
ये बोली स्कूल की प्रिंसीपल
स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर अल्पना शर्मा ने कहा कि वे केडी फाउंडेशन की प्लास्टिक फ्री सिटी मुहिम की ओर सराहना करती हैं और इस मुहिम की शुरूआत उनके स्कूल से हुई इसके लिए वह संस्था को और नगर निगम को बधाई देती हैं। उन्होंने कहा कि हमारा स्कूल प्लास्टिक फ्री सिटी के लिए शिद्दत से काम करेगा।
ये बोले अपर नगरायुक्त
मुख्य अतिथि अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार ने स्कूली बच्चों को स्वच्छ्ता, प्लास्टिक free सिटी को लेकर शपथ दिलाई। नगर निगम के साथ मिलकर मेरठ के 50 स्कूलों में केडीएफ संस्था के स्वच्छ्ता चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता करवाने के अपने अभियान के बारे में विस्तार से बताया। संस्था के 4 सालों के प्लास्टिक फ्री सिटी व स्वच्छ्ता के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव विभु रस्तोगी व शिक्षिका दीप्ति सिमोन ने किया।