हस्तिनापुर में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध निर्माण कार्य

हस्तिनापुर। आचार संहिता लागू होते ही और सरकारी कर्मचारी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं, इसका फायदा उठाकर कस्बे में अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिए हैं, जिन्हें न तो नगर पंचायत रुकवा पाई और न हीं थाना पुलिस। सेटिंग से अवैध निर्माण धड़ल्ले से किए जा रहे हैं।
आदर्श आचार संहिता का फायदा उठाते हुए कस्बे के थाना के समीप मात्र 10 कदम की दूरी पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। कस्बे में किसी भी निर्माण को करने से पहले नगर पंचायत कार्यालय की परमिशन लेनी होती है, साथ ही वन विभाग के अधिकारियों से भी परमिशन का प्रावधान है, परंतु सेटिंग के चलते सभी नियमों को ताक पर रखकर नगर पंचायत और थाना पुलिस की मौजूदगी में कस्बे में थाने के समीप अवैध निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। मेन रोड पर किया जा रहा अवैध निर्माण और अतिक्रमण चर्चा का विषय बना हुआ है। आचार संहिता का फायदा उठाते हुए अवैध निर्माण करने वाले बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। जब इस बारे में नगर पंचायत अधिकारी मुकेश कुमार मिश्र से बात की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।