गणित में आज से होगा सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

–तीन देशों व एक दर्जन से अधिक राज्यों से प्रतिभाग लेंगे भाग, 60 प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
मेरठ। गणित विभाग में सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार से शुरू होगा। इस कार्यशाला में तीन देशों सहित एक दर्जन से अधिक राज्यों के प्रतिभागी भाग लेंगे। 12 फरवरी से 18 फरवरी तक होने वाली इस कार्यशाला में प्रतिदिन 4 सेशन आयोजित होंगे। कार्यशाला में 60 प्रतिभागी आॅनलाइन व आॅफलाइन से माध्यम से भाग लेंगे। यह बात गणित विभाग में आयोजित प्रेसवार्ता में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शिवराज सिंह ने कही।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर मुकेश शर्मा ने बताया, सात दिवसीय कार्यशाला में मैक्सिकों, चिली और यूएई के विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे। इसके अलावा आईआईएम जम्मू, एनआईटी जालंधर, एनआईटीटीटीआर चंढ़ीगड, केंद्रीय विश्वविद्यालय अमरकंटक, आईआईआईटी ग्वालियर, इंडियन इंस्टीटयूट रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद, एमएनआईटी फरीदाबाद, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, आगरा विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, साउथ एशियन आदि स्थानों के विशेषज्ञ इस सात दिवसीय कार्यशाला में अपना व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में प्रोफेसर, असिसटेंट प्रोफेसर, रिसर्च साइंटिस्ट, स्कॉलर भाग लेंगे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला तथा प्रोफेसर मृदुल गुप्ता के मागदर्शन में यह कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के चेयरपर्सन प्रोफेसर शिवराज सिंह व प्रोफेसर जयमाला होंगे। जबकि आयोजन सचिव डॉ. संदीप कुमार तथा डॉ. सरू कुमारी होंगी।