एजुकेशन
फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं का हुआ स्वागत

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप पॉलिटैक्निक द्वारा ‘उत्साह-2022’ एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. एससी कुलश्रेष्ठ के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना द्वारा हुआ। जिसकी प्रस्तुति द्वितीय वर्ष की छात्रों मनीषा, अर्कित, आर्यन, मनु पाल, विक्की एवं दुष्यन्त द्वारा की गयी। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, जिनमें द्वितीय वर्ष की छात्रा मनीषा द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र अर्कित सैनी एवं जावेद द्वारा किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम में देशभक्ति एवं स्वच्छ भारत मिशन एवं कोविड-19 की सावधानियों की झलक भी दिखी। मिस एण्ड मिस्टर फ्रेशर्स चुनने के लिये मॉडलिग का एक राउण्ड एवं कई राउण्ड प्रश्नों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए अन्त में छात्रों से परिचय और उनके भविष्य में सफल होकर क्या बनना है जैसे प्रश्नों के उपरांत प्रथम वर्ष के छात्र अनुपम एवं छात्रा आकांक्षा को क्रमशः मिस्टर एण्ड मिस फ्रेशर्स चुना गया। श्री राम ग्रुप आॅफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमेन, डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने अपने अभिभाषण के दौरान द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करने की संस्थान की इस परम्परा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन एवं प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकाय के विभागाध्यक्ष इं. आशीष कुमार, अंजली रानी, इं. रूप सिंह, इं. रवि कुमार, इं. विशाल कुमार, इं. संजीव कुमार, चितरंजन कुमार तथा सभी अध्यापकगण एवं छात्रों का योगदान रहा।