अपराध
लोहा व्यापारी के घर मे घुसे बदमाश, लाखो की चोरी

(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर के मोरना कस्बे में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। लोहा व्यापारी के घर मे लाखों के सोने ,चाँदी के जेवरात सहित लगभग पचास हज़ार की नकदी को अलमारी का ताला तोड़ कर चुरा लिया। घटना को लेकर पूर्व भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष अमित राठी,प्रधान शहज़ाद अंसारी पीड़ित व्यापारी से मिले। भोपा पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है ।
मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र का कस्बा मोरना में अपराधी लगातार पुलिस को चुनोती पेश कर रहे हैं। हत्या, लूट,बलात्कार व चोरी की घटनाओं ने आम आदमी की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। बीती रात जानसठ मार्ग पर लोहे के कृषि यंत्रों की बिक्री करने वाले जाबिर सैफ़ी पुत्र इनाम अली सैफी के घर मे चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुवे सोने चाँदी के जेवरात व नकदी को चुरा लिया।
जाबिर सैफी ने बताया कि उसके परिवार के अधिकतर सदस्य शादी में गये हुवे थे ।घर मे उसकी पत्नी व पुत्र सोए हुवे थे कि आधी रात को आहट होने पर उन्होंने बन्दरों का होना समझा किन्तु आवाज़ को बढ़ते देखा तो उठकर देखा तो एक चोर झाँक रहा था। जिस पर माँ बेटे डर गये जाबिर के पुत्र शाहजहाँ ने शादी में गये पिता जाबिर को फोन से घट रही घटना की जानकारी दी। जिस पर जाबिर व अन्यो ने मोरना के अपने पड़ोसियों को फोन से सूचित कर वहां भेजा। ग्रामीणो को देख चोर भाग खड़े हुवे।इस दौरान एक चोर की चप्पल भी छूट गयी आधी रात को ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी कर जांच शुरू कर दी है। जाबिर ने बताया कि पेड़ के सहारे चोर मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचे व कमरे के ताले को तोड़कर अंदर घुस गए तथा सेफ अलमारी सहित दीवान बैड के ताले तोड़कर सोने चाँदी के जेवरात सहित लगभग पचास हज़ार की नकदी को चुरा ले गये हैं




