आशिकी के फेर में गवाई थी आदिल ने जान, 3 अरेस्ट

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: खुर्जा नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला पंजाबियान बारादरी निवासी 22 वर्षीय आदिल की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में संलिप्त एक आरोपी को पुलिस कल ही गिरफ्तार कर चुकी थी जबकि फरार तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि बीती शनिवार को खुर्जा नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत हड्डी मिल के पीछे एक खेत में 22 वर्षीय आदिल का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला था। जिसमे मृतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मृतक के भाई कि तहरीर के आधार पर नामजद तीन आरोपियों गुलफाम पुत्र यूनुस, आबिद पुत्र बसीर निवासीगण मौ0 पंजाबियान बारादरी थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर व बिलाल पुत्र रहीश कुरैशी निवासी मौ0 सरायअल्लो थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक आदिल के यूनुस की पुत्री के साथ प्रेम-संबंध थे जिसकी जानकारी होने पर आदिल के परिजनों ने उसकी शादी बुलदंशहर निवासी एक लड़की से करा दी थी। उन्होंने बताया कि मृतक आदिल शादी के बाद भी यूनुस की पुत्री को परेशान करता था तथा उसके फोटो वायरल कर शादी तुड़वाने की धमकी देता था। आदिल को कई बार समझाया पर वह नहीं माना। इसी बात से बदनामी व शादी टूटने के डर से यूनुस ने अपने बेटे के साथ मिलकर आदिल की हत्या का षड्यंत्र रचा। इसी षड्यंत्र के चलते बीती शनिवार को जब आदिल नेहरूपुर चुंगी से आगे स्थित विनीत धर्मकांटे के पास मिट्टी डालने के लिए गया तो अभियुक्त गुलफाम द्वारा अपने साथी आबिद व बिलाल के साथ मिलकर आदिल को बातचीत करने के बहाने हड्डी मील के पीछे ले जाकर ईंट व कांच की बोतल आदि से उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।