अपना मुज़फ्फरनगर

एसएसपी ने किया पुरकाजी थाने का औचक निरीक्षण

बकरीद और कांवड़ यात्रा के दौरान अतिरिक्त सजगता बरतने के दिए निर्देश
 
मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल ने थाना पुरकाजी का आकस्मिक निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आगामी त्यौहार बकरीद एवं कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाते तथा अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित करते हुए सजग रहने की हिदायत दी। एसएसपी ने सर्वप्रथम थाना पर स्थित महिला हैल्प डैस्क एवं आगुन्तक कक्ष का अवलोकन कर प्रतिदिन आने वाली महिला संबंधित शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की। उसके तहत उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष आदि का निरीक्षण किया। साथ ही थाने पर नियुक्त दिवसाधिकारी को जनसुनवाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने मालखाने में रखे शस्त्रों, दंगा नियंत्रण उपकरणों की साफ सफाई व रख रखाव का जायजा भी लिया। थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी। एसएसपी ने त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के लिए संबंधित को निर्देशित दिए। उन्होंने आम जनता के लिए स्वच्छ वातावरण स्थापित करते हुए जन सामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेय जल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था करने तथा थाने को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना पुरकाजी को निर्देशित किया। महिला सशक्तिकरण, जनमानस की समस्याओं के निस्तारण व अपराध नियंत्रण के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महिला संबंधित शिकायतों तथा अपराधों को प्राथमिकता पर लेते हुए गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष, त्वरित, प्रभावी कार्यवाही करने के लिए भी कहा। एसएसपी ने आगामी त्यौहार बकरीद एवं कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए। ड्यूटी करते समय सजग व सचेत रहे ताकि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश रहे तथा क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न हो पाए। त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर सभी पुराने विवादों को सुलझा लिया जाए तथा नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही भी की जाए। पीस कमेटी की बैठक लेकर सभी के सहयोग से आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कहा।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button