राजनीति
जाट/मुस्लिम समीकरण की सफलता से उत्साहित आरएलडी की नजर अब दलित वोट बैंक पर

रालोद मुखिया जयंत दलितों पर मेहरबान
-रालोद विधानमंडल दल नेता राजपाल बालियान को दी हिदायत
विधायक निधि का 35 फीसद दलित क्षेत्र के विकास पर खर्च कराया जाए
मुजफ्फरनगर। रालोद मुखिया और सांसद जयंत चौधरी दलितों पर मेहरबान होते दिख रहे हैं। जयंत चौधरी रालोद विधान मंडल दल के नेता तथा बुढाना विधायक राजपाल बालियान को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि विधायक निधी का 35 फीसद से अधिक धन अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों के विकास पर खर्च कराया जाए। राजपाल बालियान को लिखे पत्र में जयंत चौधरी ने कहा कि उनके दल के सभी कार्यकर्ता सामाजिक न्याय में अटूट विश्वास रखते हैं, और उनका मानना है कि जब तक समाज के कमजोर एवं वंचित तबके तक अधिक से अधिक सरकारी योजना का लाभ न पहुंचे तब तक बड़े सामाजिक सुधार एवं सकारात्मक परिवर्तन संभव नहीं है। रालोद मुखिया ने पत्र लिखकर बाकी विधायकों से पार्टी इच्छानुसार दलित क्षेत्रों में विकास कराने की जिम्मेदारी रालोद विधानमंडल के नेता राजपाल बालियान को सौंपी है। उन्होंने कहा कि उनके दल के विधायकों की जो क्षेत्रीय विकास निधि है उसका 35 फीसद से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए खर्च करेंगे। जयंत चौधरी ने बुढाना विधायक राजपाल बालियान से कहा कि विधानमंडल दल के अध्यक्ष के नाते वह स्वयं प्रयास करें और सभी राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों को निर्देशित करें कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के मुद्दों को सदन में उठाने का कार्य करें तथा उन पर होने वाले उत्पीड़न पर पैनी नजर बनाए रखें और उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करें। जयंत चौधरी ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव से पूर्व न्याय यात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की तथा उनके गांव और आवासीय क्षेत्रों की दयनीय स्थिति देखी। उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार बहुजन उदय अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा बहुजन समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सब मिलकर समाज में पनप रही असमानता को मिटायेंगे, तथा वंचित समाज की आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह तथा उनके पिता स्वर्गीय अजीत सिंह की इस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में सभी उनका सहयोग करेंगे।