एन सी आर
छात्रा ने कराटे चैम्पियनशिप में जीते तीन मेडल

एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ने किया छात्रा का सम्मानित
मुजफ्फरनगर। एमजी पब्लिक स्कूल की छात्रा ने विगत दिनों आयोजित हुई स्टेट लेवल कराटे चैम्पियनशिप में तीन मेडल जीतकर जनपद और स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा दो गोल्ड और एक ब्रान्ज मेडल जीतने के बाद विद्यालय आई तो प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने उसका स्वागत किया और छात्रा के इस संघर्षशील उपलब्धि को लेकर सराहना की। माशर्ल आर्ट खिलाड़ी छात्रा ने आज सवेरे मोर्निंग असेम्बली के दौरान छात्र छात्राओं के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया। एमजी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्रा आस्था अग्रवाल का आज स्कूल प्रांगण में प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग के द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया। प्रधानाचार्या ने बताया कि आस्था अग्रवाल ने मार्शल आर्ट के तहत हुई दो अलग अलग चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड और एक ब्रान्ज मेडल जीत, स्कूल और जनपद को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के द्वारा मेरठ में आयोजित कराई गयी उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चैम्पियनशिप-2022 में स्कूल की छात्रा आस्था अग्रवाल ने अण्डर-16 बालिका वर्ग में प्रतिभाग किया। इस चैम्पियनशिप के कुमिती एवं काता इवेंट में आस्था अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके साथ ही दिल्ली ओलम्पियन एसोसिएशन के द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कराये गये दिल्ली मार्शल आर्ट गेम्स-2021-22 में भी छात्रा आस्था अग्रवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुमिती एवं काता इवेंट में एक गोल्ड तथा एक ब्रान्ज मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। आज मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ छात्रा के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्या, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने स्वागत किया। प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने छात्रा आस्था अग्रवाल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि वह आज जिस उपलब्धि को छू पाई है, उसके लिए उसका संघर्ष काफी मायने रखता है। उन्होंने दूसरे विद्यार्थियों को लक्ष्य तय करते हुए उसके पाने को जुझारूपन पैदा करने की सीख देते हुए कहा कि ईमानदारी से किया गया प्रयास हमें निराश नहीं करता है। उन्होंने मार्शल आर्ट को आत्मनिर्भरता और आत्म सुरक्षा का बड़ा साधन बताते हुए छात्राओं को इसको अपनाने के लिए प्रेरित किया।