तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मना यौमे आज़ादी का जश्न

मुज़फ्फरनगऱ क़े तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।
मुख्य अतिथि ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती मैत्री रस्तोगी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता, शिक्षा और नैतिक मूल्यों पर बल दिया। माननीय अतिथि मुक़्सितुर रहमान शेरवानी ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए ज्ञान और चरित्र को राष्ट्र की नींव बताया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और नाट्य रूपांतरण शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेशमा तबस्सुम और श्रीमती खुशनसीब ने प्रभावशाली ढंग से किया।
एक दिन जो दिलों में बस गया — तस्मिया स्कूल का स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त 2025 को तस्मिया जूनियर हाई स्कूल का प्रांगण सिर्फ एक स्कूल नहीं था — वह एक जज़्बा था, एक भावना थी, एक वादा था देश के प्रति। जब तिरंगा फहराया गया, तो बच्चों की आँखों में चमक थी और दिलों में गर्व।
मैनेजर ऐजाज अहमद ने बच्चों को प्रेरणा दी कि वे ज्ञान और नैतिकता को जीवन का उद्देश्य बनाएं। “सशक्त राष्ट्र चरित्र की नींव पर खड़े होते हैं।” ये शब्द बच्चों के मन में गूंजते रहे।
हर प्रस्तुति — चाहे वह “हम वीर सिपाही हैं” हो या “तू न जाने आस-पास है ख़ुदा” — एक कहानी कहती थी। बच्चों ने न सिर्फ मंच पर अभिनय किया, बल्कि देशभक्ति को जीया।
श्रीमती अस्मत आरा का धन्यवाद भाषण एक भावनात्मक समापन था, जिसमें हर व्यक्ति के योगदान को सराहा गया। यह दिन सिर्फ एक आयोजन नहीं था — यह एक याद बन गया, जो हर दिल में बस गई।