ब्रेकिंग न्यूज

मिशन अजमली टीम ने पंजाब में दिखाया इंसानियत का जज़्बा, फ़िरोज़पुर में लगाया मुफ़्त मेडिकल कैंप

A एंड S फार्मेसी दिल्ली और ख़ैर-ए-ख़िदमत ट्रस्ट की पहल..सैकड़ों ग्रामीणों को मिला इलाज और दवाइयाँ मुफ्त में

फ़िरोज़पुर। बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब के फ़िरोज़पुर ज़िले के मलावाला और रकनेवाला इलाक़ों में इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एंड एंड एस फार्मेसी दिल्ली व ख़ैर-ए-ख़िदमत ट्रस्ट की ओर से मुफ़्त मेडिकल कैंप लगाया गया। इस सेवा शिविर की निगरानी भारत श्री अवॉर्ड से सम्मानित डॉ. क़ारी मोहम्मद यूसुफ अध्यक्ष, जमीयत उलमा ज़िला लुधियाना और हकीम अता-उर-रहमान अजमली (एमडी A एंड S फार्मेसी दिल्ली) ने की।

कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुँचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और मुफ़्त दवाइयाँ प्राप्त कीं। इस अवसर पर बाबा गर्दीव सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने टीम का स्वागत करते हुए कहा कि, इस तरह की सेवाएँ ही समाज को जोड़ने का काम करती हैं। धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करना सच्ची देशभक्ति है।

हकीम अता-उर-रहमान अजमली ने कहा कि सिख भाइयों ने टीम का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया और हर तरह से सहयोग किया। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था A एंड S फार्मेसी दिल्ली और ख़ैर-ए-ख़िदमत ट्रस्ट के बैनर तले हर महीने देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के मेडिकल कैंप आयोजित करती है।
उन्होंने कहा की पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र इस समय सबसे ज़्यादा ज़रूरतमंद हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले दिनों में यहाँ और भी बड़े पैमाने पर मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को राहत पहुँचाई जाए।

वहीं, डॉ. क़ारी मोहम्मद यूसुफ लुधियानवी ने कहा कि “हमारी टीम शुरुआत से ही प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है और ज़रूरतमंदों की हरसंभव मदद की जा रही है। इंसानियत की यह सेवा आगे भी जारी रहेगी।”

कार्यक्रम के अंत में गर्दियाल सिंह, बाबा फरसा सिंह और प्रीम सिंह ने डॉक्टरों और उनकी टीम के जज़्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि हकीम अता-उर-रहमान अजमली, डॉ. क़ारी मोहम्मद यूसुफ, डॉ. अमीक चौधरी और उनकी टीम ने बिना किसी भेदभाव के मानव सेवा का जो उदाहरण पेश किया है, वह काबिले-तारीफ है।”

सिख समुदाय की ओर से आए मेहमानों की खातिरदारी और अपनापन, सेवा और सौहार्द की उस मिसाल को और मज़बूत कर गया जिसकी पंजाब सदियों से पहचान रहा है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button