युवती की न्यूड मिली लाश के केस का खुलासा.. UP पुलिस का दरोगा निकला क़ातिल


UP के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली इलाके में युवती की नग्न लाश मिलने के केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क़ातिल UP पुलिस का दरोगा अंकित यादव निकला। जिसने युवती के सिर मे लोहे की रॉड मारकर जान ली थी। अंकित की वर्तमान मे पोस्टिंग महोबा मे चल रही थी।
दहेज़ उत्पीड़न केस की जाँच के दौरान बनी नजदीकी.. लव-सेक्स से मर्डर तक पहुंचा अंजाम..
युवती ने अपने पति CRPF के जवान पर दहेज़ का केस किया हुआ था। वर्ष 2025 के जनवरी माह मे ही उसने देवर पर रेप का केस दर्ज कराया था। दरोगा अंकित यादव को इस केस की जाँच मिली थी। अंकित बयान लेने आता रहता था। दोनों की आँख लड़ गई। दरोगा ने युवती के ससुराल पक्ष पर शिकंजा कसा तो मानो उसने युवती का दिल ही जीत लिया।
कुछ दिन ही चल पाई लव स्टोरी..
किसी बात पर दरोगा को गुस्सा आया और उसने युवती के सिर मे लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। अपनी गाडी मे लाश डालकर मौदहा फेंक आया। मगर अब पकड़ा गया।
कैसे हुआ खुलासा…
13 नवंबर को रमना किशनपुर गांव के पास एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। चेहरा कुत्तों ने नोंच दिया था, पहचान मुश्किल थी। चार टीमें लगाई गईं। दो दिन की मेहनत के बाद शव की पहचान कबरई (महोबा) की महिला के रूप में हुई।
सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और कार की मूवमेंट के आधार पर पुलिस ने तेजी से कड़ी जोड़नी शुरू की। घटना स्थल के आसपास लगभग एक किलोमीटर के दायरे में लगे कैमरों ने पुलिस की जांच का रास्ता साफ कर दिया। संदिग्ध कार का नंबर ट्रेस होते-होते पुलिस सीधे सब इंस्पेक्टर अंकित यादव तक पहुंच गई।
पूछताछ में कबूलनामा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी दारोगा ने कबूल किया कि 12 नवंबर की रात दोनों घूमने निकले थे। इसी दौरान किसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में उसने लोहे की रॉड से महिला पर हमला कर दिया। वार इतने जबरदस्त थे कि महिला के सिर की हड्डियां टूट गईं।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को कार में डालकर मना–बसवारी रोड किनारे फेंक दिया।
प्रेम प्रसंग से हत्या तक
जांच में यह भी सामने आया कि मृतका ने दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा के खिलाफ जो मामले दर्ज किए थे, उनकी विवेचना उसी आरोपी सब इंस्पेक्टर के पास थी। बयान दर्ज कराने के दौरान महिला और अंकित यादव के बीच मोबाइल पर बातचीत बढ़ती गई और यह रिश्ता प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया।
इसी रिश्ते में आया अचानक तनाव इस खौफनाक हत्या की वजह बना।
महिला की पृष्ठभूमि..
महिला कबरई थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।2023 में उसकी शादी ललपुरा क्षेत्र के एक युवक से हुई थी।एक वर्ष बाद उसने पति व ससुराल पर ₹2 लाख और कार के लिए दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया।2024 में पति, सास, देवर, ननदों और नंदोई के खिलाफ मामला दर्ज किया।2025 में देवर पर रेप का मुकदमा लिखाया। यह मामले महोबा कोर्ट में विचाराधीन थे।पति सीआरपीएफ में तैनात है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार और लोहे की रॉड बरामद कर ली है। दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए स्लाइड और डीएनए सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
हमीरपुर पुलिस ने तकनीक और तेज कार्रवाई के दम पर एक बर्बर हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।




