ट्रक की टक्कर से पलटा पी ए सी वाहन, 4 कांस्टेबल जख्मी

मुजफ्फरनगर के जानसठ इलाके में देर रात पी ए सी की गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वाहन अचानक ही पलट गया। कानून व्यवस्था के लिए जानसठ थाने के कवाल गाँव मे पीएसी का कैम्प रहता है। देर रात ड्यूटी बदलकर जाते समय हादसा हो गया।तेज़ बारिश के बीच अचानक हादसा होने से कई सिपाही घायल हो गए। सूचना मिलते ही जानसठ थाना प्रभारी डीके त्यागी मौके पर पहुंच गये।
जिन्होंने सभी घायल सिपाहियों को तत्काल ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि पुलिस वाहन में सवार मेरठ की 44 वी पी ए सी वाहिनी मे तैनात सिपाही अंकित कुमार पुत्र सहदेव निवासी ग्राम बूढ़पुर बागपत,25 वर्षीय दिव्य शक्ति पुत्र राकेश कुमार निवासी नसुलागढ़ सहारनपुर, अंकित पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम बसी जिला बागपत, अंकुर तोमर पुत्र यशवीर सिंह निवासी ग्राम अच्छाड थाना बिनौली बागपत कवाल के पी ए सी कैम्प से ड्यूटी बदलकर जाते समय सरकारी गाड़ी से लौटते समय जैसे ही रात में पिमौडा पुलिया पर पहुंचे विपरीत दिशा से आये ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे यह सभी सिपाही घायल हो गए।
रात के 8:45 बजे हुए इस हादसे के बाद घर पुलिसकर्मियों को देखने के लिए आला अधिकारी भी भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल पहुंचे। जहां घायल सिपाहियों की हालत में सुधार बताया गया है।बताया जाता है कि यह वाहन कैदियों को लाने ले जाने में आम तौर पर प्रयोग होता है। लेकिन लॉकडाउन में इसका प्रयोग पी ए सी के जवानों के लिए किया जा रहा था। फिलहाल यह लोग कवाल ड्यूटी बदलकर दूसरे स्थान पर जा रहे थे।बताते हैं कि इनमें से कुछ सिपाहियों को गंभीर चोट भी आई है।