चकरोड को लेकर चीनी मिल व किसानों के बीच हुआ विवाद गहराया

चकरोड विवाद में शुगर मिल एवं किसान आमने-सामने, हंगामा
– किसानों ने लगाया पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों पर सेटिंग का आरोप
(अनिल शर्मा)
मवाना। किला परीक्षितगढ रोड पर सरकारी चकरोड को लेकर हुए विवाद में शुगर मिल प्रशासन एवं किसान आमने-सामने आ गये है। किसानों का आरोप है कि शुगर मिल किसानों के खेतों में चारदीवारी कर जमीन पर कब्जा करने पर अडा हुआ है, लेकिन किसानों ने शुगर मिल द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य को रोकते हुए चीनी मिल के खिलाफ हंगामा कर दिया ओर मामले की जानकारी एसडीएम के साथ क्षेत्रीय विधायक दिनेश खटीक को भी दी। विधायक दिनेश खटीक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गये ओर मोके पर पहुंच किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर किसानों ने स्थानीय थाना पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मचारियों पर साठगांठ का आरोप लगाते हुए हंगामा कर कराया जा रहा निर्माण कार्य को रूकवा दिया है। एसडीएम ने कानूनगो के नेतृत्व में तीन सदस्यों की टीम को जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।
मवाना शुगर मिल एवं किसानों के बीच शुक्रवार को हुए विवाद में दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आने से विवाद गहरा गया। हुआ यूं कि मवाना किला परीक्षितगढ रोड स्थित राजस्व विभाग की सो मीटर सरकारी चकरोड काफी सालों से कुछ किसानों की खेत एवं कुछ शुगर मिल की चारदीवारी के अंदर से होकर गुजर रही है। अचानक मवाना शुगर मिल की चारदीवारी ध्वस्त होने के बाद चीनी मिल प्रशासन के अधिकारी मोके पर दोड पडे ओर चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू करने की कवायद की। ढिकोली के किसान हेमंत कुमार, पुष्पपाल सिंह, राजू चौहान, अजय चौहान, निश्चल चौहान, हरेन्दर कुमार, राजेन्द्र कुमार का आरोप है कि शुगर मिल चार दिवारी के निर्माण कार्य में
किसानों की जमीन को कब्जाने का प्रयास किया लेकिन किसानों ने शुगर मिल प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर निर्माण कार्य रोक मामले की जानकारी एसडीएम कमलेश कुमार गोयल एवं क्षेत्रीय विधायक दिनेश खटीक को दी। विधायक दिनेश खटीक ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से दो टूक बोलते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बात को सुनकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गया और मोके पर पहुंच स्थिति को देखा। किसानों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन शुगर मिल प्रशासन की होड लेने में जुटा हुआ है लेकिन किसानों ने शुगर मिल प्रशासन द्वारा जमीन पर कब्जा नही होने देने की बात पर अडे नजर आए। भाजपा विधायक दिनेश खटीक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारी ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सरकारी चकरोड की पैमाइश होने तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिये हैं। तो वहीं एसडीएम कमलेश कुमार गोयल ने कानूनगो अंकुर अंतल के नेतृत्व में तीन सदस्य लेखपालों की टीम गठित कर शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान लेखपाल नीरज कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग की सो मीटर सरकारी चकरोड काफी सालों से कुछ किसानों की जमीन एवं शुगर मिल की चारदीवारी के अंदर से होकर गुजर रही है लेकिन शुगर मिल प्रशासन का कहना है कि सरकारी चकरोड की एवज में किसानों को जमीन दी गई थी लेकिन शुगर मिल प्रशासन द्वारा कोई ऐसा कागजात नही दिखा पाया है।