स्याना में रात्रि कर्फ्यू का जायजा लेने निकले कोतवाल
शब्बीर अहमद सैफी
बुलन्दशहर/स्याना : जिला प्रशासन के आदेशों के अनुपालन में स्याना नगर में रात्रि कर्फ्यू को अमल में लाने के लिए पुलिस ने फ़्लैग मार्च किया। पुलिस ने शाम सात बजे से रात्रि कर्फ्यू लागू कराने के लिए नगर के मुख्य मार्गों, बाजार तथा गली-मोहल्लों में भ्रमण कर खुली दुकानों को चेतावनी देते हुए बंद कराया तथा भविष्य में तय समय के बाद अपने प्रतिष्ठानों को न खोलने की हिदायत भी दी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को खोलने की घोषणा करते हुए जनता से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की थी तथा पुलिस-प्रशासन को भी कोरोना नियमो का पालन कराने तथा अन्य तैयारियों के लिए भी हिदायत दी थी। कोरोना कर्फ्यू के बाद बाजारों को खोलने के लिए समय सीमा तय की गयी थी जिसमे प्रातः सात बजे से शाम सात बजे तक की छूट दी गयी थी। इस बीच बाजारों में भीड़ एकत्रित न होने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी गयी थी। जनपद में कोरोना कर्फ्यू के खत्म होने के बाद बाजारों में रौनक देखने को मिली। कही पर लोग कोविड नियमों का पालन करते दिखे तो कही उल्लंघन करते मिले। पुलिस भी बाजारों में, मुख्य मार्गों आदि पर लोगों को चेतावनी देकर नियमों का पालन करने हेतु अपील करती मिली।
स्याना कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद बाजारों को नियमानुसार खोला गया है। समय-समय पर गश्त कर बाजारों पर, मार्गों पर निगाह रखी गयी है। जिससे कि किसी भी एक जगह भीड़ एकत्रित न हो सके। तय समय के बाद बाजारों, दुकानों को बंद कराया गया है। कुछ लोगों को चेतावनी भी दी गयी है। नगर में पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।