एटीएम लूट का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

अहमद हुसैन
मेरठ जिले की थाना सरूरपुर पुलिस ने कस्बा खिवाई मे एटीएम लूट की घटना के बाद शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को एटीएम लूटने में प्रयुक्त किये गए औजार,फर्जी नंबर प्लेट लगी कार व हथियारों सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार बदमाशों का सरगना रिटायर्ड पुलिस का जवान है। जिसके इशारे पर यह अंतरराज्य गिरोह एटीएम व लग्जरी फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम देता था । प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार की रात की खिवाई में पीएनबी के एटीएम को काटकर उसमें मौजूद दस लाख की नगदी लूटने की कोशिश करने के लिए बदमाश लगे हुए थे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का काफी प्रयास किया था। लेकिन उस वक़्त बदमाश फरार हो गए थे। शुक्रवार को थाने पर प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि एटीएम लूट की वारदात के बाद कस्बे में छिपे बदमाशों को गुरुवार की देर रात मुठभेड़ के बाद हर्रा मोड़ के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी ग्रे कलर की स्विफ्ट डिजायर कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम शाकिर पुत्र जाफर मोहसिन पुत्र नजर मोहम्मद निवासी भोजपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद। जबकि उनके फरार साथियों के नाम सद्दाम पुत्र वहीद,सबा पुत्र जानू व वसीम पुत्र रफी जबकि गैंग सरगना दिल्ली पुलिस का रिटायर्ड सिपाही असलम खान पुत्र सुभहान खान निवासी शिकारपुर थाना सदर ताबडू जिला नूंह हरियाणा मेवात बताया गया हैं । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस रिटायर्ड सिपाही के इशारे पर हरियाणा, बुलंदशहर व यूपी के कई जिलों में एटीएम लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ये सब पेशेवर बदमाश हैं,बदमाशों के पास से भारी मात्रा में कारतूस,तमंचे व एटीएम काटने के ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर व कट्टर आदि भी बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार बदमाशों ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस की कार में भी टक्कर मारी है। पुलिस ने लिखा पढ़ी में पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।