15 साल से पन्नी के घर मे रह रहे गरीब को मिलेगा अपना आशियाना

सहारनपुर। एक गरीब परिवार के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि उसे सिर छिपाने के लिए आशियाना मिल जाये।मकान बनवाने के लिए 15 साल से गरीब परिवार काट रहा था।सहारनपुर में 15 सालों से जर्जर हालत मकान में रह रहे एक गरीब परिवार की 15 साल बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता आशु मलिक ने मकान बनवाने का सपना किया पूरा। 20 दिन में मकान बनवाने का दिया आश्वासन।
प्रधानमंत्री आवास योजना की जमीनी हकीकत जनपद सहारनपुर से आई सामने।सरकार के लगातार प्रयासों के बावजूद भी कई योजनाओं के लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पाते हैं जी हां यह सच्चाई है। और इस सच्चाई को जानने के लिए हम जब सहारनपुर के 1 गांव भलस्वा ईसापुर पहुंचे तो हमने देखा एक व्यक्ति जो मकान के नाम पर एक पन्नी डालकर पिछले कई सालों से रहा था। उससे बात की उसने बताया जो पिछले 15 सालों से मकान को बनवाने के लिए अधिकारियों के और नेताओं के चक्कर काट रहा है।लेकिन उसका मकान नहीं बन पा रहा है।
ऐसे में पड़ोस में रहने वाले उस्मान नाम के युवक ने उसके जर्जर मकान की फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल की। इन तस्वीरों को देखकर विपक्ष के नेता व पूर्व राज्य मंत्री और विधान परिषद के सदस्य आशु मलिक ने इस गरीब परिवार का पता लगाया और उनके घर पहुंचे और के मकान की हालत देखकर आशु मलिक ने तुरंत ही मकान में काम लगवाने का आश्वासन दिया और साथ ही साथ 20 दिन में मकान तैयार करने को कहा।
आशु मलिक के कार्य को वहां के लोगों ने काफी सराहा। परिवार ने आशु मलिक की खुले कंठ से प्रशंसा की।